ब्रेकिंग न्यूज़
सड़क निर्माण कार्य को रोका………..
गलगलिया से सटे बंगाल के एनएच 327 ई स्थित देबीगंज रेलवे क्रासिंग पर चल रहे अंडर ग्राउंड पथ निर्माण कार्य को स्थानीय ग्रामीणों ने रोक दिया।वहां मौजूद ग्रामीण सटीक राय,विश्वजीत घोष,बिरेन सिकदार,अरुण घोष,काली पद्दो घोष और मो.जमील ने बताया कि जब से इस रेलवे फाटक पर बनने वाला अंडर ग्राउंड सड़क किसी भी तरह सुरक्षित नही है।इसकी मुख्य वजह यह है कि इस फाटक से महज एक सौ मीटर की दूरी पर नदी की धारा प्रवाहित होती रही है।जिसके कारण बारिश के मौसम में यहां जल जमाव हो जाता है।वर्तमान समय में रेलवे क्रासिंग के ऊपर से सैकड़ों बच्चे प्राथमिक,मध्य और उच्च माध्यमिक विद्यालय जाते हैं। साथ ही कई छोटे-बड़े बसों का परिचालन भी इसी मार्ग से हो रहा है।लेकिन बारिश के मौसम में अंडर ग्राउंड रास्ते से आवगमन करना हमेशा ही खतरे को निमंत्रण देने के समान होगा। ग्रामीणों की मांग है कि रेलवे क्रासिंग फाटक पर अंडर ग्राउंड की बजाय ऊपर से ही रास्ता बनाया जाए।वहीं निर्माण कार्य करा रहे टॉप लाइन के मुंसी पंचा नंद सिंह ने बताया कि मैं चार दिन पहले ही यंहा आया हूं।इस कारण मुङो पूर्व की कोई जानकारी नहीं है।इसकी जानकारी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सोराब जेन को दे चुका हूं।
रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह