विधायक डाॅ जावेद के निर्देश पर एफसीआई भवन निर्माण कार्य रोका गया घटिया सामग्री उपयोग किए जाने पर निर्माण कार्य रोका गया आज युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो सरफराज खान रिंकू दुआरा निरक्षण के क्रम में देखा कि स्थानीय पुलिस लाइन के समीप एफसीआई के गोदाम निर्माण में इस्टीमेट के विपरीत घटिया स्तर के बालु”सीमेंट एंव ईटा का उपयोग किया जा रहा था।मौके पर संबंधित विभाग के कोई भी इंजीनियर उपस्थित नही थे ।भवन के निर्माण का ठेका पटना की एक कंपनी कर रही है जिसकी सुचनातुरंत डीएम को दे दी गई थी,किशनगंज को दिया गया बाद में कांग्रेस विधायक डाॅ० जावेद आजाद दिया गया और विधायक जी ने आश्वस्त किया कि संबंधित निर्माण कम्पनी पर कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी ।