देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए किया आरक्षण तय…

राज्य की 81 में से 40 नगर पंचायतों के मुख्य पद पर महिलाएं तैनात होंगी।राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण तय कर दिया।जिलों से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भेजे गए आरक्षण प्रस्ताव पर आयोग ने मुहर लगा दी।नगर पंचायत बिक्रम, खुसरुपुर, नौबतपुर, मोहनियां, साहेबगंज, केसरिया, पकड़ीदयाल, तेघड़ा, बलिया, सोनपुर, एकमा बाजार, परसा बाजार, सिमरी बख्तियारपुर का आरक्षण तय कर दिया गया है।हालांकि यहां अभी चुनाव नहीं होने हैं।आयोग ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण दिया है।आठ पिछड़ा वर्ग की महिलाओं और पांच अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए पद आरक्षित किया गया है।आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन बताया कि अनारक्षित महिला से साफ है कि इस पद पर किसी भी कोटि की महिला मुख्य पार्षद बन सकेंगी।अनारक्षित अन्य से तात्पर्य यह है कि इस सीट पर किसी भी जाति के उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते हैं।वहीं अनुसूचित जाति अन्य की पांच सीटें,अनुसूचित जाति महिला के लिए तीन सीटें,पिछड़ा वर्ग महिला के लिए पांच सीटें,पिछड़ा वर्ग अन्य के लिए आठ सीटें आरक्षित की गई हैं।राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके साथ ही नगर निगम,नगर परिषद और नगर पंचायत अध्यक्ष पदों का आरक्षण का काम पूरा कर लिया है।हालांकि अभी चुनाव की तारीख आयोग ने घोषित नहीं की है।यह अलग बात है कि आयोग ने जिलों को तैयारी पूरी रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।इससे माना जा रहा है कि शीघ्र ही आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।

रिपोर्ट:-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!