भोपाल जेल ब्रेक कांड में शहीद हुए पुलिसकर्मी रमाशंकर यादव की बेटी सोनिया यादव की शादी शुक्रवार 9 दिसंबर को हुई,आपको बतादें कि इसी साल अक्टूबर में पिता की शहादत के दो दिन बाद होने वाली शादी भोपाल जेल ब्रेक कांड के बाद की परिस्थितियों की वजह से टाल दी गई थी,लेकिन जब ये शादी हुई तो इस तरह से हुई कि न केवल यादव परिवार के लिए बल्कि पूरे भोपाल के लिए यादगार बन गई ।
राज्य सरकार के सहयोग से शहीद रमाशंकर यादव की बेटी की शादी शुक्रवार को बेहद भव्य तरीके से की गईl आपको बता दें कि ये शादी इस लिए भी यादगार बन गई जब वहां पहूँचकर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने कुछ ऐसा किया जिसे जिसने भी देखा और सुना वो दंग रह गया ।
