ब्रेकिंग न्यूज़

यूपी के मैनपुरी में दबंगों का कहर,बीच सड़क महिला पर बरसाईं लाठियां…..

अखिलेश यादव के प्रदेश में ये क्या हो रहा है ? छेड़खानी सरेआम और विरोध करने पर पीटा जा रहा है ।

जनपद मैनपुरी के किशनी में दबंगों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को लाठी डंडो से जमकर पीटा।मारपीट में महिला का सर फट गया।यहां मौजूद भीड़ तमासबीन बनी देखती रही लेकिन किसी ने महिला को बचाने का प्रयास नहीं।बाद में मौके पर पंहुची पुलिस ने मामले की जानकारी कर अपनी कार्रवाई शुरू की।

थाना किशनी के शमशेर गंज निवासी अरविन्द तिवारी अपनी पत्नी वन्दना देवी के साथ किशनी बाजार आया था।दोनों पति पत्नी किसी व्यक्ति से एक दुकान का पता पूछ रहे थे तभी किशनी का ही रहनेवाला दबंग आनंद यादव पुत्र ध्यान सिंह ने महिला बंदना के साथ छेड़छाड़ की।जब महिला ने विरोध किया तो दबंग आनन्द यादव ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर पहले महिला के साथ मारपीट और उसके बाद अपनी पत्नी को बचाने आये उसके पति के साथ भी मारपीट कर दी।दबंगों ने महिला से साथ डंडो से इतनी जबरदस्त मारपीट की महिला का सिर बुरी तरह फट गया।

जब तक पुलिस पहुंची दोनों दबंग घटना को अंजाम दे कर फरार हो गए।घटना की सूचना पर पंहुची पुलिस ने पिटाई से घायल हुई महिला का मेडिकल कराया है।

 

रिपोर्ट:-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!