
नवेंदु मिश्र
नावा बाजार – भ्रष्टाचार के खिलाफ पलामू प्रमंडलीय एसीबी टीम के द्वारा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बच्चन कुमार पंकज नावा बाजार पलामू को ₹9000 रिश्वत लेते पलामू की एसीबी टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार करने की बाद आगे की कार्रवाई में एसीबी की टीम जुट है, वादी से स्पष्टीकरण के जवाब के साथ वेतन पुनः चालू करने के एवज में ले रहा था पैसा । आए दिन पलामू में एसीबी की कार्रवाई होती रहती है देखने वाली बात यह है कि ऐसी कार्रवाई केवल प्रखंड स्तर के पदाधिकारी और कर्मचारियों पर ही होती है या जिला स्तर के भी पदाधिकारी पर इस तरह की कार्रवाई होगी शिक्षा विभाग की स्थिति पलामू में बद से बदतर हो चुकी है। कई उच्च विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं के सर्टिफिकेट भी फर्जी पाए गए हैं उन पर कई बार माननीय झारखंड उच्च न्यायालय के तरफ से नोटिस भी प्रदान की गई है लेकिन पलामू के शिक्षा पदाधिकारी अभी तक उसे पर कोई संज्ञान नहीं ले पाए हैं यह भी हो सकता है कि कार्यालय के क्लर्क और कर्मचारियों की मिली भगत से भी ऐसा हो लेकिन जिला अधिकारी को ऐसे शिक्षकों की सूची बनाकर उन पर कार्रवाई करनी चाहिए।