ताजा खबर

आयुक्त मगध प्रमंडल द्वारा मखदुमपुर अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण ।

वेंकटेश कुमार/आयुक्त मगध प्रमंडल श्री प्रेम कुमार मीणा ने आज दिनांक 02 जनवरी 2025 को मखदुमपुर अंचल कार्यालय एवं आरटीपीएस केंद्र का औचक निरीक्षण जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय तथा अपर समाहर्ता श्री ब्रजेश कुमार तथा अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिन्हा की उपस्थिति में किया गया। इस निरीक्षण में पाया गया कि पंजीयों का रख-रखाव सही नहीं है।

आयुक्त महोदय ने आगत, निर्गत, अनुरक्षित, पंजी रजिस्टर 2 तथा रोकड़ बही का निरीक्षण किया और पाया कि पंजीयों का संधारण सही से नहीं किया गया है। उन्होंने यह भी पाया कि पंजीयों का रख-रखाव का भी अभाव है, जिससे कार्यालय की कार्य प्रणाली प्रभावित हो सकती है।

इस संबंध में, आयुक्त महोदय ने निर्देश दिया कि निम्न वर्गीय लिपिक श्री कांग्रेस कुमार से स्पष्टीकरण किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कार्यालय में पंजीयों का रख-रखाव,साफ सफाई सही से किया जाए और इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

इस निरीक्षण के दौरान, आयुक्त महोदय ने कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी बातचीत की और उन्हें कार्यालय की कार्य प्रणाली में सुधार लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यालय में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!