देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ महिला समेत पांच सदस्य गिरफ्तार,खुली पुलिस की पोल…
सूरजपुर पुलिस ने मानव तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है।एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला है कि एक लड़की को आरोपी तीन से पांच लाख रुपये में बेचते थे।बंगाल,बिहार व उत्तर प्रदेश की लड़कियों को राजस्थान व हरियाणा में शादी व जिस्मफरोशी के लिए बेचा जाता था।आरोपी उन्हीं लड़कियों को निशाना बनाते थे,जो गरीब परिवार की होती थी या फिर जिस पिता की तीन चार लड़कियां होती हैं। आरोपियों ने ओमीक्रॉन सेक्टर तीन में ठिकाना बना रखा था।पुलिस ने आरोपियों से तीन लड़कियों को बरामद किया है।तीनों का सौदा 13 लाख रुपये में किया गया था।आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि 19 जनवरी को ओमीक्रॉन तीन में रहनेवाले एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी तीन बेटियों का अपहरण हो गया है।उसने पड़ोस के एक घर में रहने वाले दंपती पर अपहरण का शक जाहिर किया था।जांच के बाद पूरा मामला ही अलग निकला।पता चला कि जिस दंपती पर शक जाहिर किया गया था,वह पेशेवर मानव तस्कर है।पिछले पांच साल से गिरोह पूरे देश में सक्रिय है। मुखबिर की सूचना के आधार पर यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस ने दो गाड़ियों से पांच लोगों को गिरफ्तार कर तीनों लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया।आरोपी तीनों लड़कियों को बेचने के लिए राजस्थान ले जा रहे थे।उनका सौदा 13 लाख में हुआ था।वे सगी बहनें हैं।




