देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
मंत्री मस्तान के खिलाफ गोपालगंज व पूर्णिया में परिवाद दायर…
बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर शुक्रवार को जिला बीजेपी इकाई ने गोपालगंज कोर्ट में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान,कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ परिवाद दायर किया है।जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार के मुताबिक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर ही बिहार सरकार के मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था।साथ ही मंत्री ने पीएम के चित्र पर अभद्र व्यवहार किया था।विनोद ने बताया कि मंत्री के इस व्यवहार से समाज में तनाव फ़ैल गया और वो खुद ज्यादा आहत हुए है।इसी को लेकर गोपालगंज सीजीएम के कोर्ट में मुकदमा दायर कराया है।परिवाद दायर करने वाले वकील रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि बीजेपी ने मंत्री के बयान को गंभीरता से लिया है।इसी बयान को राहुल गांधी और मंत्री मस्तान के खिलाफ कोर्ट में धारा 131, 120 B, 153 A, 146, 200, 504, 505 के तहत मुकदमा दायर किया गया है।अदालत से मांग की गयी है की सभी अभियुक्तों को बुलाकर उन्हें दण्डित किया जाये।
पूर्णिया के अमौर थाना मे पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के आवेदन पर बिहार सरकार के मंत्री जलील मस्तान पर मामला दर्ज कर लिया गया है सभी गैर जमानती घारा लगाया गया है ।अमौर थाना कांड संख्या-25/17 धारा-147, 149, 153 A, 504 IPC के तहत केस दर्ज हुआ है सभी गैर जमानती है ।