मामला पटना से सटे बख्तियारपुर का है जहां से भाजपा विधायक रणविजय सिंह ऊर्फ लल्लू मुखिया से पहले तो रंगदारी मांगी गई और फिर जब उन्होंने रंगदारी देने से मना किया तो गुर्गों ने उनके होटल पर आकर फायरिंग की और जान से मारने का प्रयास किया।गोलीबारी और धमकी मिलने से पूरे बख्तियारपुर में तनाव का माहौल व्याप्त है।इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।पीड़ित विधायक रणविजय सिंह ने बताया कि जब वे अपने होटल के पास बैठे थे तभी पांच की संख्या में आए अपराधियो ने उन पर फायरिंग कर दी और रंगदारी की मांग की।मामले में एएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस इस मामले को आपसी वर्चस्व के रुप में देख रही है और मामले की पड़ताल कर रही है।