मोहनपुर ओपी के स्थानीय विवेकानंद चौक पर सोमवार की देर रात अपराधियों ने नवगछिया निवासी आरा मिल मालिक विलास के नाती गोलू को सोए हुए अवस्था में गोली मार दी।गोली उसके घुटना के नीचे लगी और निकल गई।मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।गोलू कुमार उर्फ सावन कुमार पुत्र नरेश स्वर्णकार कटिहार के फलका स्थित पकड़िया गांव का रहने वाला है।वह अपने नाना के यहां रहकर हाई स्कूल ढोलबज्जा में पढ़ाई करता है।वह नौवीं कक्षा का छात्र है।आरा मिल मालिक विलास नवगछिया का निवासी हैं तथा वे यहां मिल चलाते हैं।इस संबंध में उन्होंने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि वह,उसका नाती गोलू उर्फ सावन,नानी चंपा देवी आरा मिल में बने घर में सोया था।घर में किवाड़ नहीं था,पर्दा लगा हुआ था।अचानक एक जोर की आवाज हुई,उन्हें लगा कि पटाखा छूटा है,पर दूसरे ही क्षण एक और आवाज हुई।घबराकर गोलू उठा और नाना से बोला कि उसके पैर में जलन हो रही है जब उन्होंने टार्च से देखा तो उसके दाहिने घुटने से नीचे खून बह रहा था।उसके बाद उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने गोली के आरपार हो जाने की बात कही।घटना की खबर पाकर पहुंचे ओपी अध्यक्ष राजकिशोर मंडल मामले की तहकीकात कर रहे हैं।थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराधियों केा जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह