ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : मुखिया ने धमनी पंचायत में पांच हजार मास्क एवं साबुन का किया वितरण..

औरंगाबाद/मयंक कुमार, बारूण प्रखंड के धमनी पंचायत के मुखिया उपेंद्र कुमार यादव ने अपने निजी फंड से पंचायत के शेखपुरा, शोभेखाप, शंकरपुर, धमनीगोला, झुमरडिहरा, लखैरपुर, हसनपुरा आदी कई गांवों में घर-घर जाकर मास्क और डेटॉल साबुन का वितरण किया।मुखिया उपेंद्र कुमार यादव ने लोगों को इस वैश्विक महामारी में सरकार के निर्देश का पालन करने की अपील किया।उन्होंने सभी जागरूक करते हुए कहा कि आप बिना काम के घर से नहीं निकलें औऱ लॉक डाऊन का पालन करें।कोरोना पर विजय पाना है तो सभी क़ो अपने घरों में रहना होगा।जब हमलोग एक दुसरे क़ो सम्पर्क में नहीं आएंगे तो कोरोना का अपनेआप खात्मा हो जाएगा।उन्होंने कहा इस महामारी में सभी क़ो एक साथ जागरूकता दिखाने की जरूरत है।मास्क का प्रयोग करें और साबुन से हाथ आवश्यकता अनुसार धोते रहेंगे।कहा कि पांच हजार मास्क और पांच हजार डिटोल साबुन को वितरण किया है।अब प्रत्येक गांव में स्वछता के ख्याल से फिनाईल और ब्लिंचिंग पाउडर का छिड़काव भी जल्द ही कराया जाएगा।मौक पर वार्ड सदस्य बबन राम, सुनील संगम, के साथ कई लोग रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!