अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णियाॅ पुलिस की अत्यंत महत्वपूर्ण उपलब्धि, 950 किलो गांजा एवं एक लाख रूपया बरामद अन्तरराज्यीय 08 गांजा तस्कर गिरफ्तार….

पुलिस अधीक्षक, पूर्णियाॅ निशांत कुमार तिवारी (भा0पु0से0) के निर्देशन में पूर्णियाॅ पुलिस मद्ध निषेध अभियान को कार्रगर ढ़ंग से लागु करने हेतु कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है।दिनांक-23-07-17 को गुप्त सूचना मिली थी कि अन्तर राज्यिय गांजा तस्कर गांजा की खेप को ट्रक से लेकर आ रहे हैं।सूचना के आलोक में तस्कर की गिरफ्तारी हेतु जाल बिछाया गया था।इमली चौक, श्रीनगर के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया।वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो गाड़ी नं0-BR-11M-4300 एवं उसके पीछे चल रहे ट्रक नं0-AS-02-GC-9593 पुलिस बल को देख कर काफी तेजी से चकमा देकर भागने 

लगा।पुलिस बल द्वारा पीछा करते ट्रक एवं बोलेरो सवार 08 व्यक्तियों को पुलिस हिरासत लेकर पूछताछ किया गया तथा गाड़ी की तलासी लिया गया।तलाशी के क्रम में ट्रक के बाॅडी के अन्दर चदरा को वेलडिंग कर बाॅक्स बनाया गया था जिसके अन्दर 950 किलो ग्राम गांजा था।गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से एक लाख रूपया एवं 10 मोबाईल सेट बरामद किया गया है।पकड़े गए आठ तस्कर में

तीन पश्चिम बंगाल के मुख्य सपलायर हैं।इस अंतर-राज्ययी गैंग द्वारा सीमांचल के सभी जिलों तथा भागलपुर नवगछिया में मुख्य रूप से कारोबार किया जाता था।पूछताछ में ख़ुलासा हुआ है कि यह गांजा की खेप रानीगंज (अररिया) ले जाया जा रहा था।बरामद गांजा का मुल्य लगभग दो करोड़ रूपया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

  • गवास्कर राय पिता श्याम सुन्दर राय साकिन-श्रीनगर,थाना-के0नगर (श्रीनगर),जिला-पूर्णियाॅ।
  • रंजीत कुमार पिता अनील प्रसाद जायसवाल साकिन-सुगठिया बाजार,थाना-गोपालपुर ,जिला-भागलपुर (नवगछिया)
  • सिन्टु मोचारी पिता रमेश मोचारी साकिन-अलीपुर,थाना-समुक तोला,अलीपुर द्वार (पश्चिम बंगाल)
  • सुभंकर दास पिता निरंदर दास साकिन-दक्षिण चौक मारी,थाना-कुमार ग्राम,जिला-अलीपुर द्वार (पश्चिम बंगाल)
  • सुशांतो राय पिता जयंतो राय साकिन-थाना-समुक तोला,जिला-अलीपुर द्वार (पश्चिम बंगाल)
  • जीवछ शर्मा पिता सन्तु शर्मा साकिन-श्रीनगर,थाना-के0नगर (श्रीनगर),जिला-पूर्णियाॅ ।
  • मो0 अब्बास पिता मो0 कलीम साकिन-मखनाहा,थाना-के0नगर (श्रीनगर),जिला-पूर्णियाॅ।
  • पंकज कुमार गुप्ता पिता श्याम लाल गुप्ता साकिन- काॅपरेटिव बाजार,थाना-के0नगर (श्रीनगर),जिला-पूर्णियाॅ।
  • प्राथमिकी:-के0नगर (श्रीनगर) थाना कांड संख्या-396/17,दिनांक-24-07-17,धारा-20/22 N.D.P.S Act

बरामदगी 950 किलो ग्राम गांजा। बोलेरो गाड़ी नं0-BR-11 M -4300k, ट्रक नं0 -AS-01 GC-9593 मोबाईल 10 (दस) सेट। एक लाख रूपया नगद।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button