बिहार में लागू शराबबंदी के बावजूद गोपालगंज में अंग्रेजी शराब की तस्करी धड़ल्ले से जारी है,गुरुवार को थावे रेल पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त किया ।जीआरपी ने गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे क्वार्टर में छापा मारा और भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की,इस शराब की कीमत बाजार में करीब 11 लाख रुपये बताई जा रही है।थावे जीआरपी निरीक्षक अरुण देव राय के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली की बैकुंठपुर थानाक्षेत्र के श्याम कौड़िया रेलवे स्टेशन के रेलवे क्वार्टर के समीप पानी टंकी में कार्टन सहित शराब छिपाकर रखा गया है ।छापामारी के दौरान जीआरपी ने 153 कार्टन अंग्रीजी शराब बरामद किया है,जिसमे 3672 बोतल शराब रखा गया था।बरामद किये शराब की कीमत करीब 11 लाख रुपये बताई जा रही है।जीआरपी के मुताबिक इस मामले में थावे रेल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्जकर छानबीन शुरू की है ।गौरतलब है की गोपालगंज में अकेले एक पखवारे में जिले में पुलिस ने 14 हजार लीटर शराब बरामद किया गया है जिसमे 425 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।
रिपोर्ट:-न्यूज़ रिपोटर