अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
औरंगाबाद : नाली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई लाठी बाजी, चार घायल..

बारूण/मयंक कुमार, औरंंगाबाद नाली विवाद को लेकर बारूण थाना क्षेत्र के मोहनगंज में दो पक्षो में जमकर लाठीबाज़ी हुई। जिसमे चार लोग घायल हो गए।जिनका इलाज़ सामुदायिक स्वास्थ्य के केंद्र बारूण में कराया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार नाली की पानी के बहाव को लेकर दो पक्षो में जमकर लाठी बाज़ी हुई।जिसमें प्रथम पक्ष से अजय कुमार, बब्लू कुमार, विजय कुमार गुप्ता और दूसरे पक्ष से लक्ष्मी साव घायल हो गए।उक्त चारो लोगो का सिर फूटा हुआ था।दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए नाली के पानी के बहाव को लेकर विवाद बताया।खबर लिखे जाने तक थाने को पीड़ितो ने आवेदन नही दिया था।इधर थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है।आवेदन मिलने पर नामजद अभियुक्तों पर कारवाइ की जाएगी।