पटना : फतुहा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा किसान मोर्चा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षा रोपण कार्यक्रम किया गया…

पटना फतुहा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा की ओर से फतुहा के डुमरी पंचायत अंतर्गत नारायणा गांव में किसान चौपाल लगाया गया।चौपाल के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य राधा मोहन शर्मा ने कहा कि किसान चौपाल के माध्यम से जो आज वृक्ष वितरण सह वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है निश्चित तौर पर किसानों के लिए लाभकारी एवं समाज के लिए लोक कल्याणकारी सिद्ध होगा।विशिष्ट अतिथि किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच एवं योजना द्वारा किसान-ग्रामीण मेड़ पर पेड़, तालाब संचय, जैविक खेती, तथा नीम कोटिंग खाद के प्रयोग से पर्यावरण संरक्षण में अपनी महती भूमिका निभा रहे है।कार्यक्रम में किसानों के बीच लगभग 50 फलदार बृक्ष वितरण कर बृक्षारोपण किया गया।कार्यक्रम का संचालन फतुहा ग्रामीण अध्यक्ष अजय यादव ने की, संयोजक महामंत्री अर्जुन सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन बाढ़ ज़िला क्षेत्र महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण गुप्ता ने की।इस मौके पर किसान मोर्चा पटना ग्रामीण प्रभारी शिवेंद्रधारी, बिजेंदर यादव, राजेंद्र पासवान, जीतन पासवान, सीताराम मेहता, विनोद शर्मा, अरविंद यादव, मजेश चौरसिया, शिवधारी सिंह सहित दर्जनों मजदूर किसान उपस्थित हुए।
रिपोर्ट-रंजीत कुमार सिन्हा