देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
देश के विभिन्न राज्यों में चिट फंड के नाम विभिन्न राज्यों के लोगों से 200 करोड़ की धोखाधड़ी…
इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 की संजय कॉलोनी में झुग्गी नंबर-412 में रहने वाले विकास को बुधवार से पहले पता नहीं था कि उसके बैंक अकाउंट में 200 करोड़ से ज्यादा जमा हैं।इसका पता तो उसे बुधवार को तब चला जब चिट फंड के नाम पर 200 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी में छत्तीसगढ़ पुलिस ने उसे गिरफ्तार करना चाहा।दरअसल विकास और उसका भाई विनय शिकार हुए पंचकूला की वीएनसी कंपनी के मालिक बलजीत संधू की साजिश के।संधू ने इनके दस्तावेजों में फर्जीबाड़ा कर इन्हें कंपनी का डायरेक्टर दिखा दिया और चिट फंड के नाम पर विभिन्न राज्यों के लोगों से 200 करोड़ की धोखाधड़ी की।छत्तीसगढ़ पुलिस के पास दर्ज केस में विकास और विनय मुख्य आरोपी हैं,जबकि संधू को-एक्यूस्ड।हकीकत में विकास संधू की कंपनी में सेल्समैन था और विनय ने कंपनी में ड्राइवर बनने के लिए एप्लाई किया था।वीएनसी कंपनी बॉडी बिल्डिंग के लिए फूड सप्लीमेंट्स बेचती है।दोनों भाइयों को इल्म तक नहीं था कि इसका मालिक संधू चिट फंड के नाम पर कई राज्यों के लोगों को ठग चुका है।



अब संधू फरार है और पुलिस इन दोनों भाइयों से पूछताछ कर रही है। इंडस्ट्रियल एरिया थाने के एसएचओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि वीएनसी कंपनी, पंचकूला ने देश के कई राज्यों के लोगों को चिट फंड के नाम पर ठगा है। उनसे पैसे लेकर संधू फरार है। यह रकम 200 करोड़ से ज्यादा है। कुछ महीने पहले मध्यप्रदेश पुलिस का सीआईए विंग यहां जांच करने आया था।बुधवार को छत्तीसगढ़ पुलिस भी जांच करने पहुंची। छत्तीसगढ़ पुलिस ने संजय कॉलोनी की झुग्गियों में रहने वाले दोनों भाई विकास और विनय से पूछताछ की है। छत्तीसगढ़ पुलिस की बिलासपुर से आई टीम के इंचार्ज लंबोदर सिंह ठाकुर ने बताया कि कागजों में विकास और उसके भाई विनय को डायरेक्टर दिखाया गया है। पुलिस के पास इन दोनों का जो पता है उसमें 412 इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 दिखाया गया है, जबकि इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में ऐसा कोई नंबर नहीं है। यह एक झुग्गी का नंबर है। दस्तावेजों में संजय कॉलोनी ही लिखा गया था, जिसमें छेड़छाड़ करके फेज-1 कर दिया गया, ताकि कंपनी के डायरेकटर्स के स्टेटस पर किसी को शक न हो। विकास पंचकूला सेक्टर-9 के शोरूम नंबर 346 में कंपनी वीएनसी में बतौर सेल्समैन लगने के लिए गया था। उसे कंपनी ने





