रात्रि सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी दिनाक-13.12.2016 की देर रात शहर की सड़कों पर निकले।उन्होंने रात्रि 11 बजे से लेकर 2 बजे तक शहर के सभी थाना क्षेत्र का भ्रमण किया और कानून-व्यवस्था की जानकारी ली।निरीक्षण के क्रम में एसपी शहरी क्षेत्र के सदर थाना,के.हाट थाना,सहायक खजांची,मधुबनी टीओपी सहायक मरंगा थाना पहुंचे।इन सब जगहों पर उन्होंने ड्यूटी रजिस्टर जांच की।इस दौरान के.हाट एसआई अजीत कुमार सिंह रतन कुमार को अनुपस्थित पाए जाने पर एसपी ने निलंबन कर दिया।वहीं ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों को एसपी ने सम्मानित किया।इसमें गृहरक्षक मो.इकबाल सहायक खजांची थाना संत्री,गृहरक्षक दिनेश कुमार मंडल गुलाबबाग यार्ड बाहरी गेट,सिपाही अनिल कुमार सिंह,सिपाही बरमेश्वर नाथ गुलाबबाग यार्ड के भीतर ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को पुरस्कृत किया।अधिकारियों को रात्रि में गश्ती करने का निर्देश एसपीने शहर के विधि व्यवस्था से अवगत होते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,अंचल पुलिस निरीक्षक,थानाध्यक्ष ओपी अध्यक्ष को खुद से रात्रि में गश्ती करने का निर्देश दिए।उन्होंने अपराध निर्देशिका भाग 2 का अवलोकन कर संपत्ति मूलक कांड के अभियुक्तों का सत्यापन एवं वर्तमान गतिविधि की जांच करने और संपत्ति मूलक कांड में छापेमारी करने को कहा।रात्रि गश्ती के दौरान दागी का सत्यापन करने उसके गतिविधि पर नजर रखने का आदेश दिया।