ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

टिकट बंटवारे में भी अखिलेश से ज्यादा शिवपाल की चली,325 उम्मीदवारों में 108 ऐसे हैं,जो अखिलेश को पसंद नहीं हैं शिवपाल की पसंद के 164 नेताओं को टिकट मिला…

अखिलेश की लिस्‍ट में मुलायम की बहू अपर्णा यादव का नाम नहीं।
मुलायम परिवार के गढ़ इटावा से कैंडिडेट को अखिलेश ने वेटिंग में डाला।
बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा का भी अखिलेश की लिस्‍ट से नाम कट गया।
सपा ने हाल ही में गायत्री प्रजापति को पार्टी का नेशनल सेक्रेटरी बनाया,लेकिन अखिलेश ने उनका नाम काट दिया।
फैजाबाद की बीकापुर सीट से आनंदसेन,गोंडा से विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह,फैजाबाद की गोसाईगंज सीट से अभय सिंह,बस्‍ती की हरैया सीट से राजकिशोर सिंह को टिकट दिया।चारों नेताओं की गिनती दागियों में।इनके अलावा शाहजहांपुर की ददरौल सीट से राममूर्ति वर्मा(जर्नलिस्‍ट की हत्‍या का आरोप)सीतापुर की सेवता सीट से महेंद्र कुमार सिंह (गोवा के डांस बार में रेड के दौरान पक‍ड़े गए)लखनऊ मध्‍य सीट से रविदास मेहरोत्रा (15 से ज्‍यादा केस दर्ज)कानपुर नगर की सीसामऊ सीट से हाजी इरफान सोलंकी (डॉक्‍टरों को दौड़ाकर पीटने का आरोप) बिजनौर की नगीना सीट से मनोज पारस(रेप का आरोप)भी अखिलेश कीलिस्ट में शामिल।अखिलेश ने मुलायम के गढ़ आजमगढ़ में किसी का टिकट नहीं बदला।

अखिलेश और रामगोपाल को मुलायम ने पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया।मुलायम और अखिलेश के बीच कैंडिडेट लिस्ट में 31 नामों को लेकर अनबन थी।मुलायम सिंह ने 393 कैंडिडेट्स के नाम तय किए।इसके बाद अखिलेश ने 235 कैंडिडेट्स की अपनी अलग लिस्ट जारी कर दी।बेटे ने 171 तो पिता ने 176 सिटिंग एमएलए को टिकट दिया।दोनों की लिस्ट में 145 नाम कॉमन थे।अखिलेश शुरू से कहते रहे कि वे बाहुबलियों-माफियाओं को टिकट नहीं देंगे,लेकिन अपनी लिस्ट में उन्होंने इसका ख्याल नहीं रखा।उनकी लिस्‍ट में कई ऐसे कैंडिडेट्स थे,जिनका अच्‍छा-खासा क्रिमिनल रिकॉर्ड है।अखिलेश की लिस्ट में मुलायम की बहू और प्रतीक की पत्नी अपर्णा का नाम भी नहीं है।इसके अलावा गायत्री प्रजापति को उन्होंने लिस्ट में नहीं रखा।

पिता-बेटे की कैंडिडेट्स लिस्ट को ऐसे समझें

 
  मुलायम की लिस्ट अखिलेश की लिस्ट
कितने नाम 325 235
कितने मौजूदा विधायक 176 171
कितने मंत्री 30 36
कितने मुलायम के करीबी 88 65
कितने अखिलेश के करीबी 56 110
कितने शिवपाल के करीबी 164 60
कितने दागी 77 38
कितने यादव-मुस्लिम 114 56
कितने अगड़े 63 31
 

मुलायम की लिस्‍ट की बड़ी बातें-मालुम हो की मुलायम ने लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से अपने भतीजे धर्मेंद्र यादव के भाई अनुराग का टिकट काटकर दागी मंत्री शारदा प्रताप शुक्‍ला को कैंडिडेट बनाया।मुलायम ने विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह को तरबगंज से टिकट दिया।अखिलेश की लिस्ट से इन और आउट कैंडिडेट्स-करीबी पवनपांडेय,अरविंद सिंह गोप,राम गोविंद चौधरी,अभिषेक मिश्रा इन हुए।मुलायम की लिस्‍ट में शामिल अपर्णा यादव,अमनमणि त्रिपाठी और अतीक अहमद आउट हुए।

मुलायम-अखिलेश की लिस्‍ट में 145 नाम कॉमन-बतादें,मुलायम-शिवपाल और अखिलेश की ओर से जारी लिस्‍ट में 145 नाम ऐसे हैं जो कॉमन।मुलायम की लिस्‍ट में 176 सिटिंग एमएलए में से 77 दागी हैं (43%)अखिलेश की लिस्‍ट में 171 सिटिंग एमएलए में से 38 दागी (22%) हैं।

मुलायम की लिस्‍ट में अखिलेश ने काटे 31 नाम-सपा ने अब तक 3 बार में (सबसे पहले 176,फिर 149 और अब 68 कैंडिडेट) के नामों की घोषणा की।कुल 393 कैंडिडेट्स में 206 सिटिंग एमएलए और 187 नए चेहरे।

      

अखिलेश की ओर से जारी की गई 235 की लिस्‍ट में 171 सिटिंग एमएलए और 64 वो नए चेहरे,जहां पिछली बार सपा नहीं जीती थी।माना जा रहा है कि ये नेता सपा से अलग चुनाव लड़ेंगे।बची हुई सीटों के लिए भी सीएम जल्द अपने उम्मीदवारों का एलान करेंगे।अखिलेश ने मुलायम के 176 सिटिंग एमएलए की लिस्‍ट से 31 नाम काट दिए।

       

मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार शाम अखिलेश और रामगोपाल यादव को पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया। मुलायम ने कहा,रामगोपाल यादव ने पार्टी को कमजोर करने का काम किया है।अखिलेश मेरी भी नहीं सुन रहे हैं।

    

रामगोपाल ने उनका भविष्य खराब कर दिया है।इसके बाद सीएम आवास के बाहर अखि‍लेश के सपोर्टर्स का जमावड़ा लग गया। शिवपाल मुर्दाबाद के नारे लगने लगे। कुछ कार्यकर्ताओं ने तो सुसाइड तक की कोशि‍श की।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button