विदित हो की आजादी का 70वाँ वर्ष बितने को है उस समय के राजा-महराजा ने संत विनोवा जी को भुमिहोनो के लिए अपना जमीन दान में दी थी,ताकि गरीबो का जीवन आर्थिक रूप से सामाजिक रूप से सुधर सके।लेकिन इतना वर्ष बितने के बाद भी आज तक भु-दान द्वारा वितरित भूमि पर भूमिहीनों का जिला के अंचल पदाधिकारी द्वारा न जमा-बंदी कायम किया गया,न लगान भूमिहीनों का काटा गया,न दखल दिहानी कब्ज़ा भूमिहीनों को दिलाया गया।यह समस्या प्रसाशन और भूमि-माफिया के मिली भगत से लंबित है।जिस कारण श्री पासवान ने भूख हड़ताल का धमकी जिला प्रसाशन सहित सरकार को दिया है।तदनुसार जिला पदाधिकारी किशनगंज ने अपने कार्यालय ज्ञापांक-321/जि०रा०,दिनांक-02-03-2017 से भूदान मंत्री सहित सभी अंचलाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी,भूमि सुधार उप समार्हता किशनगंज को भूमिहीनों को दखल दिहानी कब्ज़ा दिलाने हेतु आदेश निर्गत किये है।की श्री ध्यानी पासवान,सचिव जिला दलित वंचित कल्याण समिति किशनगंज द्वारा किशनगंज जिला अंतर्गत भूदान पर्चाधारियो को उनके पर्चा की भूमि का जमाबंदी कायम करने तथा दखल देहानी कराने हेतु मांग पत्र समर्पित किया गया है।मालुम हो की जिला
पदाधिकारी किशनगंज ने अपने आदेश पत्र में निर्देश उक्त अधिकारी को दिया है की पर्चाधारियो को दखल देहानी अप्रैल 2017 तक नहीं दिलाने की स्थिति में पर्चाधारियो द्वारा स्थानीय रुईधाशा मैदान में भूख हड़ताल करने जैसा आन्दोलन कारवाई की सूचि भी दी गई है।आपको बताते चले की जिला मंत्री जिला भूदान यज्ञ कमिटी किशनगंज को जिलाधिकारी ने आदेश दिया है की जिलान्तर्गत भूदान से प्राप्त भूमि के निर्गत पर्चा की अंचलवार/ग्राम पंचायतवार सूचि सम्बंधित अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, किशनगंज को तीन दिनों के अन्दर उपलब्ध करा देंगे तथा उसकी एक छाया प्रति राजस्व प्रशाखा में समर्पित करेंगे।वही अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज को आदेश दिया है की सम्बंधित अंचल अधिकारी भूदान कार्यालय से प्राप्त सूचि के अनुसार पर्चाधारियो को उनके निर्गत पर्चा की भूमि पर दखल देहानी की कारवाई माह अप्रैल 2017 के अंत तक सुनिश्चित करेंगे।तदुनुसार कारवाई जमीन नापी का शुरू की गई है ।