प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उनके प्रतिमा पर किया माल्यार्पण। 

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने नगर भवन के आपस स्थापित अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । भारत रत्न भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर सभी जिले वासियों को शुभकामनाएं देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि संविधान के निर्माण में बाबासाहेब के योगदान को दुनिया जानती है। उन्होंने ऐसे संविधान का निर्माण किया जो अपने समय से आगे था। उन्होंने कहा कि देश में वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हमारे संविधान में पर्याप्त कदम उठाए गए। इसका प्रतिफल हुआ कि समाज के सभी वर्गों को साथ में लेकर आगे बढ़ने की मूल भावना से आज हमारा देश विकास के पथ पर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर हम सभी को इस बार का संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम समभाव के साथ जिन रास्तों पर चल रहे हैं, उसी तरीके से आगे बढ़ते रहें और देश के विकास में सभी वर्ग के लोग अपना योगदान देते रहें।

उन्होंने कहा कि हम सभी हमेशा बाबा साहब की बातों से दिशाबोध प्राप्त करते हैं। हमें उनके गुणों से हमेशा प्रेरणा हासिल करनी चाहिए।

उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार, उप विकास आयुक्त, विशाल राज, अपर समाहर्ता, नरेश झा, नगर आयुक्त, अनिल चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अश्वनी कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता, साहब रसूल सहित अन्य लोगों ने भी बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और बाबा साहब के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।

बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या18003456268 एवम जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर*06276-222576 *जरूर दे। आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

Related Articles

Back to top button