
आज पूरा देश जयललिता के शोक में डूबा है,कई लोग उनके दुःख में अपने प्राण तक त्याग चुके हैं,कुछ ऐसी थी उस शक्तिशाली महिला की सख्सियत ।
उनके निधन के बाद उन पर चल रहा आय से अधिक संपत्ति का केस भी खत्म हो गया है । मगर उस वक़्त ज़ब्त की गयी उनकी निजी संपत्ति अभी भी कर्नाटक कोर्ट में हैं,इसमें उनकी 10,500 साड़ियां,750 चप्पलें और 500 शराब के ग्लास शामिल हैं ।अब सवाल ये उठ रहा है कि कर्नाटक कोर्ट में ज़ब्त इन चीजों का क्या किया जाएगा………।।
उनकी पार्टी एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट जल्द ही ये वस्तुएं को पार्टी को सौंप देगा,पार्टी इन वस्तुओं को अम्मा की याद में बनने वाले संग्राहलय में रखना चाहती है…।।।
रिपोर्ट:टीम केवल सच-KS/0155