जनता दरबार लगाकर सुना गया जमीनी विवाद समस्या..

दाऊदनगर/इंद्रलोक कुमार, थाना में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर अंचलाधिकारी ने दाऊदनगर थाना में जनता दरबार लगाकर समस्या को सुना अंचलाधिकारी स्नेह लता देवी ने बताई कि दाऊदनगर प्रखंड के विभिन्न गांव से 6 मामले आए हैं चार मामले कोर्ट में लंबित है और दो करवाई करने योग्य है जल्द ही उस स्थान पर पहुंचकर पहले जांच पड़ताल किया जाएगा उसके बाद समस्या का समाधान निकाला जाएगा आखिर क्यों विवाद है सबसे पहले सिंधुवर गांव वीगन साव शिव गोविंद ठाकुर शमशेरनगर, आनंद पासवान पिलछि गांव से पहुंचे राधा कुमारी दाऊदनगर से विजय कुमार बलमा से सुनील चौधरी तरार से अपने जमीनी समस्या लेकर दाऊदनगर थाना में जो जनता दरबार लगे थे इसमें पहुंचे सभी को समस्याओं को सुना गया उसके बाद उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों का कोर्ट में मामला चल रहा है वह कोर्ट से निर्णय आएगा लेकिन जिन व्यक्तियों का मामला भी कहीं नहीं गया है उनको जल्द से जल्द जांच पड़ताल कर समस्या का समाधान किया जाएगा अंचलाधिकारी स्नेह लाता पाल हर शनिवार को दाउदनगर थाना में जनता दरबार के माध्यम से जमीनी विवाद देखा जाता है और दोनों पक्षों को बुलाकर समस्या का समाधान भी करा जाता है।