देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
छापेमारी में विधायक पति के पास से मिला आपत्तिजनक सामान, डीएम के निर्देश पर केंद्रीय कारा अधीक्षक पर प्राथमिकी दर्ज….
पूर्व मंत्री और रुपौली की विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल का एक वीडियो रविवार को वायरल हुआ। यह वीडियो कुछ दिन पहले का है। वीडियो में अवधेश मंडल जेल में किसी से फोन पर बात करते दिखाई दे रहे हैं।वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय कारा में तीन घंटे तक छापेमारी की गई और कई आपत्तिजनक सामान जब्त किए गए।आप को बताते चले की पूर्णिया केंद्रीय कारा के अधीक्षक जवाहर लाल प्रभाकर के खिलाफ के.हाट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।यह प्राथमिकी डीएम पंकज पाल के निर्देश पर रविवार को कारा में की गई छापेमारी में मिले आपत्तिजनक सामानों के बरामद होने के बाद दर्ज कराई गई है।बताते चलें कि रुपौली के जदयू विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने यह की।कारा अधीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी पूर्णिया पूर्व के बीडीओ सह दंडाधिकारी
राज कुमार प्रभाकर ने दर्ज कराई है।गौर करे की सात फरवरी को भी जेल में छापेमारी की गई थी। उस समय भी चाकू, खैनी, गुटखा, प्याज, सरसों तेल, सिम सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए थे।इसके बाद भी जेल के अंदर से मोबाइल से कथित रूप से कई लोगों को धमकी दिए जाने का सिलसिला जारी रहा।इसके बाद डीएम के साथ तत्कालीन प्रभारी एसपी मीनू कुमारी ने छापेमारी की थी।कारा में छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान गांजा, गुटखा, खैनी, पिलास, मोबाइल बैटरी, मोबाइल चार्जर सहित कई सामान बरामद किए गए थे।दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि कारा में छापेमारी के दौरान लगातार आपत्तिजनक सामान बरामद हो रहे थे। कारा के अंदर मोबाइल का प्रयोग धड़ल्ले से किए जाने के बाद भी अधीक्षक ने रोक लगाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह