भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी 52वीं बटालियन के दो अलग अलग बीओपी में छह मवेशियों को पकड़ने में सफलता मिली। वहीं तस्कर भागने में सफल रहे।ज्ञात हो कि 52वीं बटालियन के पैकटोला बीओपी के हेड कांस्टेबल चन्द्र कुमार ने पीलर संख्या 154 के समीप लगभग दो बजे रात में 200 मीटर भारतीय क्षेत्र रेतुआ नदी के किनारे चार गायें पकड़ी। जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है।गश्ती दल में लेखराज, सुदेश कुमार, जगताप, राहुल, भरत व आनंद प्रकाश शामिल थे।वहीं बीओपी माफीटोला के जवानों ने नेपाल की ओर से तस्करी के माध्यम से भारतीय सीमा में लाए गए दो मवेशियों को सुबह 5.30 बजे पीलर संख्या 153 से 250 मीटर भारतीय क्षेत्र में पकड़ा है।यह जानकारी एसआई चंदन मजुमदार ने दी।उन्होंने बताया कि तस्करी के अवैध व्यापार में शामिल लोगों पर अंकुश लगाना हमलोगों की पहली प्राथमिकता है।मवेशी तस्करी में नो मेंस एरिया पर बने घर या झोपड़ी से काफी समस्या बनी रहती है,जो सीमा पार से एसएसबी के गतिविधियों की सूचना तस्करों को देती है।उन्हें अन्य सुविधा भी मुहैया कराती है।दो बरामद गाय की कीमत 45 हजार आंकी गई है।गश्ती दल में अजय कुमार मंडल,राज कुमार, रविकांत सिंह,समीरजीत कुमार आदि एसएसबी के जवान शामिल थे।