शेखपुरा निश्चय यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को शेखपुरा जिले का दौड़ा कर रहे है।शेखपुरा के चेवाड़ा पंचायत से लौटने के क्रम में नोनिया टोला के लोगों ने सीएम का काफिला रोक लिया और हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया।हंगामा शांत न होता देख सीएम की सुरक्षा लगे सुरक्षाकर्मी ने किसी तरह धक्का-मुक्की करते हुए लोगों को हटाया तब जाकर सीएम का काफिला आगे बढ़ा।लोगों का आरोप था कि सीएम निश्चय यात्रा के तहत चेवाड़ा पहुंचे,लेकिन सिर्फ चिन्हित टोले का मुआयना किया और निकल पड़े।
उन्हें उम्मीद थी कि सीएम आए तो हमारी समस्या को भी सुनेंगे,लेकिन ऐसा न हुआ।नीतीश ने किसी की शिकायत नहीं सुनी और निकल गए।इसी बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने सीएम का काफिला रोक दिया और जबर्दस्ती गेट खोलकर आवेदन देने लगे। आवेदन देने के दौरान अफरा-तफरी मची रही।