बिहार के पटना से असम में गुवाहाटी जा रही कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए,इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई,वही छह अन्य लोग घायल है l एक्सप्रेस ट्रेन बिहार के राजेन्द्र नगर टर्मिनल से गुवाहाटी जा रही थी,यह हादसा अलीपुरद्वार के निकट सिमुलतला स्टेशन के पास हुआ है,ट्रेन दुर्घटना उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार रेलवे डिविजन मुख्यालय से करीब 32 किलोमीटर दूर शामुकतला रोड स्टेशन पर रात करीब नौ बजे हुआ,ट्रेन कटिहार से मंगलवार को दिन में 11.40 मिनट पर रवाना हुई थी,प्रारंभिक खबरों के मुताबिक,ट्रेन हादसे में लगभग 15 लोग घायल हुए थे,जिन्हें अलीपुरद्वार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है,हालांकि घायलों के बारे आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है l ट्रेन अपने नियत समय से करीब पांच-छह घंटे विलंब से चल रही थी,गौरतलब है कि पिछले माह 20 नवंबर को कानपुर के पास पुखरायां में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था,उस हादसे में 100 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी,जानकारी के अनुसार ज्यादा कुहासा के कारन दुर्घटना होने की संभाबना की जा रही है….lll
रिपोर्ट:-संवाददाता पटना…KS/0155