देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
गांधी मैदान पहुंचे पीएम मोदी,सीमए नीतीश कुमार और राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने उनका स्वागत…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 11:50 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुंचे।जहां पहले से मौजूद सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने उनका स्वागत किया।इसके बाद पीएम मोदी गांधी मैदान बने गुरुद्वारा में आयोजित मुख्य समारोह में भी पहुंच चुके हैं।वहीं,इस अवसर पर कई और लोगों के आने की उम्मीद है,जिनमें शत्रुघ्न सिन्हा दरबार हॉल पहुंच चुके हैं।बतादें कि पीएम मोदी पौने तीन घंटे पटना में रहेंगे।पीएम मोदी गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे।यहां पर उनका संबोधन होगा।गांधी मैदान में वे लंगर भी छकेंगे।मोदी के पटना दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।बीते दिनों यहां मोदी के दौरे को लेकर जबरदस्त रिहर्सल हुई।इस दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का जायजा लिया गया।प्रधानमंत्री के आगमन पर गांधी मैदान के दरबार हॉल को फायर प्रूफ किया गया।दीवाने हॉल के चारों तरफ सिंथेटिक कपड़ों का घेरा है।
प्रकाश पर्व का आज पांचवा दिन है।शुक्रवार को प्रकाशपर्व का विधिवत समापन भी हो जायेगा।लेकिन लोगो के जेहन में यह पर्व हमेशा याद रहेगा क्योंकि कई मायनों में प्रकाश पर्व ने हमारे दिलों दिमाग में ऐसी जगह बनाई है जो कभी नहीं मिटने वाला।आज गांधी मैदान के दरबार हाल में सभी ने चाहे पीएम नरेंद्र मोदी हो या पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल सभी ने एक स्वर में इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की और नीतीश कुमार ने भी बड़े दिल का परिचय देते हुए प्रकाश पर्व की तैयारी में जुटे पटना के अधिकारियो की जिस तरह तारीफ की वह भी काबिले तारीफ है।
गद्दे भी हैं।बैठने के लिए प्लाइउड है।इसलिए इसे पूरी तरफ फायर प्रूफ व सुरक्षित बनाया जा रहा है।चारों ओर लगे कपड़े पर फायर रेसिस्टेंट स्प्रे (अग्नि निरोधक स्प्रे)की लगाने का निर्देश एसपीजी ने दी है।बुधवार को दरबार हाल के चारों ओर की दीवारों व अन्य जगहों पर अग्नि निरोधक स्प्रे का छिड़काव किया जाएगा।दरबार हॉल के पीछे दमकल की भी आधा दर्जन गाड़ियां तैनात रहेंगी।प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे एसपीजी के अधिकारी सोमवार से ही पूरे गांधी मैदान की सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं।राज्य अग्नि शमन सेवा के डीजी पीएन राय इससे जुड़ सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल और डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल बुधवार को अलग-अलग चार्टर्ड विमान से पटना पहुंचे।प्रकाश सिंह बादल ने शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की।वह गुरुवार को गांधी मैदान के मुख्य समारोह में भाग भी लेंगे और श्रीहरिमंदिर साहिब में मत्था भी टेकेंगे।