देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

खगड़िया में कदाचार मुक्त मैट्रिक परीक्षा के दावे की खुली पोल…

खगड़िया में कदाचार मुक्त मैट्रिक परीक्षा के दावे की खुली पोल…शहर में स्थित बापू मध्य विद्यालय में बनाये गये परीक्षा केंद्र पर नकल का नजारा देख लीजिये।यह तस्वीर मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन 2 मार्च की है ।

बिहार विद्यालय समिति के कदाचार मुक्त मैट्रिक परीक्षा आयोजित कराने के दावो और पुख्ता इंतजाम की कलई खुलती दीख रही है।पैसों के बल पर एक-एक कर जाने की छूट मिल रही रही है तो कही आराम से कैंपस में ही कॉपी मित्रो के सहयोग से लिखने तक का इंतजाम हो जा रहा है।बात अगर खगड़िया की करे तो  कदाचार मुक्त मैट्रिक परीक्षा के दावे की पोल खुलती दिख रही है।यह तस्वीरें मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन  यानी 2 मार्च की है।शहर में स्थित 

बापू मध्य विद्यालय पर नकल का नजारा स्वय देखिये और तय करिये…क्या ये कदाचार मुक्त है। मालुम हो की खबर प्रकाशित करने के बाद पुलिस द्वारा एफ०आई०आर० करने की सुचना है….

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button