शनिवार की रात अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने छापामारी कर अंतरप्रांतीय अपराधी गिरोह का शातिर लुटेरा चंदन कर्मकार सहित तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।चंदन के साथ पकड़े गए दो अन्य युवकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।पुलिस अधीक्षक एसएम जैन ने बताया कि मुफस्सिल थाना के हफलागंज में बंधन बैंक कर्मी से लूट मामले का मुख्य आरोपी जफर को मनिहारी थाना के बौलिया गांव स्थित घर से लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया।जफर कई लूट व डाका कांड में वांछित है।एसपी ने बताया कि सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत मिरचाईबाड़ी शीतला स्थान निवासी राकेश झा को भी छापेमारी कर दबोचा गया।राकेश पर नगर थाना,सहायक थाना,दरभंगा एवं पूर्णिया के खजांची हाट थाना में लूट एवं आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।गुप्त सूचना के आधार पर सालमारी ओपी क्षेत्र से अंतरप्रांतीय अपराधी गिरोह का मुख्य सदस्य चंदन कर्मकार को गिरफ्तार किया गया।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदन पूर्णिया के बायसी में किसी बड़ी लूट की योजना को अंजाम देने की फिराक में है।छापेमारी के दौरान चंदन को एक चारपहिया वाहन पर दो अन्य युवकों के साथ गिरफ्तार किया गया।पकड़े गए दो अन्य से पुलिस पूछताछ कर रही है।पश्चिम बंगाल के मालदा का रहनेवाला चंदन गंगारामपुर में आभूषण दुकान में भीषण लूटकांड का मास्टर माइंड रहा है।एसपी ने बताया कि शहर के स्वर्ण व्यवसायी राधेश्याम सोनी की दुकान में डेढ़ करोड़ के लूट मामले में भी पुलिस को उसकी तलाश थी।
रिपोर्ट:-टीम केवल सच 12.12.2016 December KS/0155