देशराज्य

कुख्यात चंदन कर्मकार सहित कुख्यात जफर लोडेड देसी कट्टा के साथ धराया’पुलिस कर रही पूछताछ…..

d1800
रिपोर्ट:-टीम केवल सच 12.12.2016 December

शनिवार की रात अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने छापामारी कर अंतरप्रांतीय अपराधी गिरोह का शातिर लुटेरा चंदन कर्मकार सहित तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।चंदन के साथ पकड़े गए दो अन्य युवकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।पुलिस अधीक्षक एसएम जैन ने बताया कि मुफस्सिल थाना के हफलागंज में बंधन बैंक कर्मी से लूट मामले का मुख्य आरोपी जफर को मनिहारी थाना के बौलिया गांव स्थित घर से लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया।जफर कई लूट व डाका कांड में वांछित है।एसपी ने बताया कि सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत मिरचाईबाड़ी शीतला स्थान निवासी राकेश झा को भी छापेमारी कर दबोचा गया।राकेश पर नगर थाना,सहायक थाना,दरभंगा एवं पूर्णिया के खजांची हाट थाना में लूट एवं आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।गुप्त सूचना के आधार पर सालमारी ओपी क्षेत्र से अंतरप्रांतीय अपराधी गिरोह का मुख्य सदस्य चंदन कर्मकार को गिरफ्तार किया गया।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदन पूर्णिया के बायसी में किसी बड़ी लूट की योजना को अंजाम देने की फिराक में है।छापेमारी के दौरान चंदन को एक चारपहिया वाहन पर दो अन्य युवकों के साथ गिरफ्तार किया गया।पकड़े गए दो अन्य से पुलिस पूछताछ कर रही है।पश्चिम बंगाल के मालदा का रहनेवाला चंदन गंगारामपुर में आभूषण दुकान में भीषण लूटकांड का मास्टर माइंड रहा है।एसपी ने बताया कि शहर के स्वर्ण व्यवसायी राधेश्याम सोनी की दुकान में डेढ़ करोड़ के लूट मामले में भी पुलिस को उसकी तलाश थी।

रिपोर्ट:-टीम केवल सच 12.12.2016 December KS/0155

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button