किशनगंज : स्वीप कोषांग एवं रेडक्रॉस के संयुक्त नेतृत्व में मानव श्रृखंला कार्यक्रम आयोजित
ताज गैस एजेंसी, किशनगंज द्वारा नगर परिषद शहरी क्षेत्र अंतर्गत घर-घर गैस सिलंडर ले जाकर मतदान के प्रति 26 अप्रैल के दिन अपना वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है

किशनगंज, 23 अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, तुषार सिंगला के निर्देशानुसार मंगलवार को खगड़ा स्टेडियम में स्वीप कोषांग तथा इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त नेतृत्व में मानव श्रृखंला कार्यक्रम का अयोजन किया गया जिससे जिले के लोगो को मतदान के महत्व और लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका के संबंध में जागरूक किया गया। योग्य मतदाताओं को 26 अप्रैल को अधिकतम उपस्थिति को प्रोत्साहित किया जाए। इस कार्यक्रम मे सहयोग हेतु विभिन्न क्षेत्रों से आए आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य कर्मी आशा, आशा फैसिलेटर, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण, जीविका, बुनियाद केन्द्र, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी भी शामिल हुए।
ताज गैस एजेंसी, किशनगंज द्वारा नगर परिषद शहरी क्षेत्र अंतर्गत घर-घर गैस सिलंडर ले जाकर मतदान के प्रति 26 अप्रैल के दिन अपना वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नगर पंचायत, बहादुरगंज क्षेत्र अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओ के सहयोग से विभिन्न स्थानो पर रंगोली, शपथ ग्रहण, रैली एवं हाथों में मेंहदी लगाकर आम जनता को 26 अप्रैल के दिन अधिक से अधिक संख्या में वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
वही टेढ़ागाछ प्रखंड के बेनुगढ़ पंचायत मे आशा एवं सेविका के द्वारा घर-घर जाकर आमजनता को 26 अप्रैल को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ हीं मतदान के संबंधित जानकारी दी जा रही है।