किशनगंज : शहर में जल जमाव से निपटने के लिए नप प्रसाशन व्यापक पर कर रही है कार्य।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहर में जलजमाव से निपटने के लिए नगर परिषद व्यापक स्तर पर कार्य में लगी है। बुधवार को शहर के कबीर चौक, पश्चिम पाली, इमलिगोला, सुभाष्पल्ली आदि जगहों में जलजमाव वाले बिंदुओं को स्वंग से चिन्हित कर वहां जल निकासी को लेकर कच्चा ड्रेन बनाया जा रहा है। ताकि बारिश का पानी सड़कों पर न लग सके। इसके अलावा सेक्शन मशीन को भी तैयार रखा गया है।
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देश पर जल जमाव के निदान के लिए बुडको के सहायक अभियंता एवं अन्य के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर जल जमाव के समाधान हेतु कार्य करवाया जा रहा है और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एवं जहां जहां ज्यादा जलजमाव की समस्या है वैसे जगहों को चिन्हित कर वहां काम करवाया जा रहा है।
इंसान स्कूल रोड में जलजमाव को रोकने के लिये रोड से सटे अस्थायी नाला बनाकर जल निकासी की व्यवस्था की गई है। पश्चिमपाली स्तिथ मंदिर के समीप सड़क पर होनेवाले जलजमाव को रोकने के लिए वहां नाला कटिंग का कार्य किया जा रहा है। वहां पाइप छोटा रहने के कारण पाइप जोड़कर पानी निकासी की व्यवस्था की गई है। नप कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि जलजमाव से निपटने के लिए सेक्शन मशीन, कुदाल, खंती सहित अन्य जरूरी उपकरण के साथ टीम हर समय तैयार रहती है। जहां जरूरत होती है वहां जाकर जल निकासी का व्यवस्था करती है।