झारखंडयोजनाराज्य

नावाडीह पहुंचे जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मतदाता सूची का किया सत्यापन

नवेंदु मिश्र

पलामू – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन सोमवार को चैनपुर अंचल अंतर्गत आदमी जनजाति बहुल गांव नावाडीह पहुंचे.इस दौरान उन्होंने अहर्ता प्राप्त पीविटीजी लोगों का मतदाता सूची में नाम जुड़ा है या नहीं इससे अवगत हुये.उन्होंने घर-घर जाकर मतदाता सूची के कार्यों का सत्यापन किया.इस दौरान उन्होंने पाया कि अधिकांश योग्य लोगों का मतदाता सूची में नाम जुड़ गया है.वहीं कई लोग गांव से बाहर थे लेकिन वैसे लोगों का भी नाम जुड़ा हुआ पाया गया.वहीं एक आदिम जनजाति समूह की युवती जिनका उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुका था का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा था उसका ऑन स्पॉट वीएचए के माध्यम से फॉर्म 6 भरा गया.उपायुक्त श्री रंजन ने मौके पर उपस्थित बीडीओ को कई बच्चियों को सावित्री बाईफुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ने की बात कही.इसके बाद उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय में आयोजित ग्राम पंचायत विकास योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया.इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद सभी से कल से लगने वाले पेंशन के शिविर में अधिकाधिक योग्य लाभुकों को पेंशन से लाभान्वित करने की बात कही.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!