ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : अंडर-19 शतरंज में महादेव, जिया अव्वल सौरभ, पलचीन द्वितीय…

किशनगंज आगामी 16 अगस्त से आयोजित की जाने वाली अंडर-19 की राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अपने जिले के योग्य खिलाड़ियों को सम्मिलित करवाने हेतु रविवार को इंडोर स्टेडियम डुमरिया में जिला शतरंज संघ द्वारा एक निशुल्क चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि रूईधासा निवासी सरकारी शिक्षक गोरा दत्ता के सौजन्य से आयोजित की गई इस चयन प्रतियोगिता के बालक विभाग में पूर्व जिला चैंपियन महादेव भारद्वाज एवं सौरभ कुमार चयनित हुए जबकि बालिका विभाग में कुमारी जिया एवं पलचीन जैन ने बाजी मारी।कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गोरा दत्ता ने संबोधन से सारे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता में शीर्ष पर तो एक ही खिलाड़ी पहुंच जाता है पर प्रतियोगिता में जीत उन सबकी होती है जिन्होंने शीर्ष पर पहुंचने हेतु पूरे मन से प्रयास किया खिलाड़ियों का यही जज्बा उन्हें भविष्य में कामयाबी की राह पर ले चलता है।जिला शतरंज संघ परिवार के युगल किशोर तोषनीवाल, राजकरण दफ्तरी, उदय शंकर दुबे, शिफा सैयद हाफिज, अंकित अग्रवाल, विमल मित्तल, आलोक कुमार, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, धनंजय जायसवाल, मिक्की साहा, डॉक्टर एम आलम, अंसार आलम, मनीष जालान, संजय किल्ला, संजय कुमार सुराना, डॉ लिपि मोदी, श्रीमती रूबी दत्ता, श्रीमती आरती दत्ता, सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने इन विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी तथा शेष खिलाड़ियों का भविष्य में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!