देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ओवरटेक करते समय हुआ हादसा कहा टांग काटकर मुझे बाहर निकाल दीजिए पत्नी से बात कर तोड़ा दम…
बिहार के बेगूसराय जिले के बछवाड़ा में सोमवार को सड़क हादसे में एमआर अमृत कुमार और मैनेजर नवीन कुमार की मौत हो गई। नवीन की मौत तो ट्रक से कुचले जाते ही हो गई, लेकिन अमृत दो घंटे तक संघर्ष करता रहा। वह कहता रहा कि मैरा पैर काट दो, लेकिन जान बचा लो। उसने जीवन की आखरी घड़ी में अपनी पत्नी से बात की और दम तोड़ दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमृत कुमार और नवीन कुमार बछवाड़ा से तेघड़ा की तरफ जा रहे थे।इसी दौरान गिट्टी लदा ट्रक तेघड़ा से बछवाड़ा की तरफ जाने के दौरान ओवरटेक करते समय अनियंत्रित हो गया और बाइक सवार को कुचलते हुए सड़क के किनारे बनी झोपड़ी में घुस गया।मौके पर ही नवीन की मौत हो गई, जबकि अमृत करीब दो घंटे तक ट्रक के नीचे दबा रहा।ट्रक के पहिए के अमृत का आधा शरीर दबा हुआ था।वह जीने की आस में

लोगों से गुहार लगा रहा था।बार-बार कह रहा थाकि मेरी टांग काटकर पहिए के नीचे से बाहर निकाल दीजिए।उसकी शादी एक साल पहले ही हुई थी।ट्रक के पहिए के नीचे दबे होने पर भी उसने पत्नी को फोन किया और बात की।अमृत ने पत्नी से कहा कि वह हादसे का शिकार हो गया है,लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है।लोग जमा हैं,उसकी जान बचा लेंगे।अमृत ने अपने परिवार के लोगों को फोन

कर बुलाया था।वह करीब घंटे भर बात करता रहा फिर अचानक बेहोश हो गया।परिजन सिर गोद में रख उसे बार-बार जगाने की कोशिश कर रहे थे,लेकिन तब तक अमृत इस दुनिया से विदा ले चुका था।क्रेन की मदद से जब अमृत को बाहर निकाला गया तो उसकी कमर व पैर बुरी तरह से कुचल गए थे।