देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज जिला में मुख्यमंत्री परिवहन योजना में जिला के दो प्रखंड रहा नंबर 1 पर : संजय अग्रवाल

किशनगंज गुरुवार दिनांक-06.12.2018 को बिहार सरकार के परिवहन विभाग के प्रधान सचिव संजय अग्रवाल किशनगंज पहुंच कर अलाधिकारियों के साथ बैठक की।बिहार सरकार में महत्वकांक्षि योजनाओ में से एक परिवहन योजनाओ को लेकर बैठक की गई।बैठक में किशनगंज जिला के प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त यशपाल मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर, जिला के परिवहन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद रहे।बैठक के बाद प्रधान सचिव श्री संजय अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि किशनगंज जिला में मुख्यमंत्री परिवहन योजना में जिला के दो प्रखंड ठाकुरगंज व कोचाधामन एक नंबर पर पाया गया।बाकी पांच प्रखंड में लक्ष्य में अनुरूप आवेदन नही आने से योजना का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया।लक्ष्य से पीछे रहे सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लक्ष्य को जल्द से जल्द प्राप्त कर रिपोर्ट दे।वही पत्रकारों के सवालो का जवाब देते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि ओवर लोडिंग पर सख्त कदम उठाने के लिए परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है व सरकारी एसएफसी चावल ट्रेक्टर में ओवरलोड ढुलाई में भी सख्ती बरती जाने को कहा गया। अगर सरकार ही ओवर लोडिंग कर अनाज को ले जाएंगे तो फिर आम आदमी क्या करेगा।अनाज ढुलाई में कॉमर्सियल ट्रैक्टर का भी उपयोग किया जाना है।एग्रीकल्चर ट्रेक्टर को कतई भी उपयोग नही किया जाना है।अगर ऐसा होता है और परिवहन पदाधिकारी कार्रवाई नही करते है तो पदाधिकारी के खिलाफ भी सख्त कदम उठाया जाएगा।वही पत्रकारों को बताते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक प्रखंड में एक एक धुंआ जांच केंन्द्र को भी खोलने के लिए सरकार अनुज्ञप्ति देगी।इसके लिए आवेदक परिवहन कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।माननीय मुख्यमंत्री परिवहन योजना से सुदूर गाँवो में रहने वाले लोगो को जिला मुख्यालय पहुंचने में काफी हद तक आसान हो जाएगी।क्योंकि इस योजना अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में पांच-पांच सवारी वाहन अनुदान के रूप में दिया जाएगा।जो सीधे प्रखंड मुख्यालय व जिला मुख्यालय तक का सफर करेगी।इसके बाद प्रधान सचिव श्री संजय अग्रवाल पटना के लिए रवाना हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!