देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
एक्टिव दिखी लेडी काॅन्स्टेबल, हाथ में बंदूक लेकर वोटिंग बूथ पर डटी रही ये लेडी काॅन्स्टेबल…
रविवार को पटना के वेटरनरी कॉलेज में बने आदर्श पोलिंग बूथ पर एक लेडी काॅन्स्टेबल चर्चा में रही।बूथ पर वोटिंग के दौरान ये काॅन्स्टेबल हाथ में रायफल लेकर तैनात रही। इस दौरान कुछ प्रत्याशी समर्थकों में भिड़ंत भी हुई जिसके बाद उन्होंने मुस्तैदी दिखाते हुए हंगामा कर रहे लोगों को बूथ से खदेड़ दिया।राजधानी के करीब 20 पोलिंग बूथ में सब कुछ गुलाबी-गुलाबी था।गुलाबी रंग के गुब्बारे, गुलाबी रंग की टेबल, गुलाबी दीवार, यहां तक कि पीठासीन पदाधिकारी और अन्य महिला मतदान कर्मी भी गुलाबी रंग के कपड़े में दिखे।यहां हर मतदान कर्मी सिर्फ और सिर्फ महिलाएं रहीं।नजारा बिल्कुल अलग सा।दीवारों पर कोटेशन लिखा था कि स्ट्रांग वूमेन लर्निंग टू फ्लाई यानी हमें उड़ने दो, वूमेन आर एंजेल्स।यहां जो वोटर्स बच्चों के साथ आए थे उनके बच्चों के लिए खेलने की व्यवस्था भी की गई थी।साथ ही हर पिंक बूथ पर ईवीएम विथ सेल्फी जोन बनाया गया था। वोट करने के बाद हर किसी ने सेल्फी जोन में जाकर सेल्फी ली।बता दें कि पटना नगर





निगम का पहला चुनाव मार्च 1954 में हुआ था।कुछ वैधानिक विवाद के कारण नगर निगम की पहली बैठक चार जनवरी 1955 को हुई।पटना के पहले मेयर रजनधारी सिंह और डिप्टी मेयर नरेंद्र नारायण शर्मा थे।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर