पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलदिया घाट से कोल्था कालोनी तथा रामगंज बेलवा प्रधानमंत्री सड़क पर इन दिनों बालू लदे ओवर लोड ट्रकों का परिचालन धड़ल्ले से जारी है।जिससे सड़क को दिन प्रतिदिन क्षतिग्रस्त होता जा रहा है।जानकारी के मुताबिक कोल्था पंचायत थित सतमेढ़ी डोक नदी घाट पर बालू खनन किया जा रहा है। जहां प्रत्येक दिन दर्जनों ट्रकों से बालू ढ़ुलाई हो रही है।12 चक्का ट्रकों से ओवर लोड बालू की ढुलाई होने से सड़क समय से पहले टूटने के कगार पर पहुंच गया है।यदि प्रशासन द्वारा ओवरलोड ट्रकों के परिचालन को नहीं रोका गया तो सड़क समय से पहले जर्जर हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि विधायक के अथक प्रयास से बलदिया हाट से कोल्था कॉलोनी तक प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण किया गया था।जिससे लोगों का संपर्क प्रखंड व जिला मुख्यालय सहित छतरगाछ हाट से सीधा जुड़ गया है।
परंतु उक्त सड़क पर इन दिनों बालू लदे ओवर लोड ट्रकों की परिचालन से सड़क की स्थिति खराब होती जा रही है वही एनएच 31 पर इंट्री माफिया पर नकेल कसने के लिहाज से की गई पुलिस कार्रवाई के बाद ओवरलोड ट्रक चालकों के बीच हड़कंप मच गया है।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दालकोला स्थित कोयला माफिया तवरेज आलम व उसका चमचा अरसद जो बिहार बंगाल में धरेल्ले से इंट्री का खेल को अंजाम दे रहा है।यहाँ तक की ट्रक चालको को इंट्री के नाम पर कार्ड भी दे रहा है,जिस पर कोड व नंबर लिखा रहता है कहा
जाता है की कोई भी पकडे तो उसे यह कार्ड दिखला देना है।यहाँ तक की सेल-टेक्स के साथ भी खिलवार किया जा रहा है।जाली कागजात बनाकर ट्रक चालको से मोटी रकम ले खुले आम घूमता है बताया जाता है की सुबह में तवरेज आलम का कोयला गाडी किशनगंज हलिम चौक होते हुए बहादुरगंज के रास्ते जाता है।और शाम को 5 बजे से पूरी रात तक जब की ब्लाक चौक स्थित वेरियल है और पर पांच छ: गार्ड भी रहते है पर वो गार्ड सिर्फ लोगो को दिखाने के लिए लगाया गया है।नहीं तो अब तक क्यों नहीं की
गई कारवाई ?सूत्र कहता है की तवरेज आलम और अरसद नामक व्यक्ति खुले आम कहते घूमता है की किशनगंज में कोई मेरा काम बंद नहीं कर सकता क्यों की सभी को मैंने सेटिंग कर रखा है पर सच्चाई क्या है यह तो विभाग ही बता पायेगा की इतना कराई से ड्यूटी करने के वावजूद भी कोई रिजल्ट नहीं आ रहा इसमें क्या राज हो सकता है…? गौर करे तो कारवाई के नाम पर खाना पूर्ति हो बात अलग है पर दिनदहारे जो ऍनच-31 किशनगंज में ओवरलोड ट्रक बालू, गिट्टी, सीमेंट, कंकर,बेड्मिशाली,आदि ये सब कब तक चलेगा ?
आपको बताते चले की ओवरलोड ट्रक का खेल जो बिन पूंजी का धंधा है इसे इंट्री माफिया तवरेज और उसके चमचे द्वारा खुले आम किया जा रहा है जिससे राजस्व पे सीधे डकैती है यही सब को देखते हुए कांग्रेस के लोक प्रिय विधायक डा० जावेद आजाद ने बिहार विधानसभा सत्र के दौरान जिले में ओवरलोड गाडियों के गोरख धंधे का मामला जोरदार तरीके से सदन में उठाया।विधायक ने सत्र के दौरान कहा कि जिले में कई भ्रष्ट अधिकारीयों के मिली भगत से इंट्री का गोरखधंधा बिहार व बंगाल सीमा पर वे-रोकटोक चल रहा है।जिस से सरकार को महिने में करोड़ों करोड़ का राजस्व नुकसान के साथ साथ जिले की सड़क जल्द ही जर्जर हो जा रही है।सरकार
जल्द चेक पोस्ट का निर्माण कर इट्री के गोरख धंधे पर लगाम लगाए।आप को बताते चले की किशनगंज में इंट्री का खेल कभी नहीं होगा खत्म।क्योंकि इस खेल में किशनगंज के कुछ ऑफिसर के साथ साथ सफ़ेद पोस कुछ नेता भी शामिल है।लेकिन कांग्रेस के लोक प्रिय विधायक डाo जावेद ने आवाज उठाई है हम चाहते है इंट्री का खेल खत्म हो।और संलिप्त अधिकारियो पर उचित कार्रवाई हो जो राजस्व का क्षति पहुचाने में माफियाओ का सहयोग किया।विधायक जी की अच्छी पहल पर किशनगंज वासियो ने स्वागत किया है…।आखिर तवरेज आलम व उसके गुर्गे पर कब तक शिंकजा कसेगी प्रसाशन…? जो खुलेआम जिला प्रसाशन के नाको तले
ओवरलोड कोयला गाडी का खेल खेलकर सरकारी राजस्व का क्षति पहुंचा रहा है ।देवी चौक सोनापुर आरईओ रोड पिछले 11 वर्षों से मरम्मत नहीं किए जाने से सड़क गडढ़े में तब्दील हो गई है।जिसे लेकर अब क्षेत्र के लोग आंदोलन के मूड में है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत देवीचौक से सोनापुर 11 किमी आरइओ सड़क का मरम्मत कार्य आज से 11 वर्ष पूर्व जदयू के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल के अथक प्रयास से किया गया था।परंतु सड़क पर लगातार बेरोक-टोक ओवर लोड वाहनों के चलने से सड़क समय से पहले दम तोड़ चुका है।आज सड़क की स्थिति यह है कि सड़क पर दो से तीन फीट गडढ़ा बन गया है।लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पर यात्र करने को मजबूर है।ज्ञात हो कि पोठिया सहित ठाकुरगंज प्रखंड के दर्जनों पंचायत के हजारों की आबादी के लिए लाइफ लाइन मानी जाने वाली इस सड़क की मरम्मत के लिए लोगों ने विधायक व सांसद से कई दफा गुहार लगाई है।परंतु आज तक आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला है।जहां पूरे बिहार में नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में सड़कों का
जाल बिछाया जा रहा है।वहीं इतनी महत्वपूर्ण सड़क की विधायक व सांसद द्वारा अनदेखी किया जा रहा है।वही ग्रामीणों ने बताया कि यदि सड़क का निर्माण कार्य हो जाए तो जहां पोठिया प्रखंड फाला, डूबानोची, मिर्जापुर, कस्बा कलियागंज पंचातय के लोगों का संपर्क प्रखंड तथा जिला मुख्याय से जुड़ जाएगा।वहीं रायपुर, छतरगाछ, कोल्था,सारोगोरा, बुढ़नई, भोटाथाना, सहित ठाकुरगंज प्रखंड के पटेश्वरी, जिरनगच्छ व दुधऔटी पंचायत के हजारों की आबादी का संपर्क पश्चिम बंगाल के सोनापुर तथा सिलीगुड़ी से जुड़ जाएगी।यही नहीं किसान द्वारा खेती से उपजाए धान, केला, चायपत्ति, अनानास आदि फसलों का सिलीगुड़ी जैसी बड़ी मंडी ले जाने में काफी सहूलियत होगी।पर इंट्री माफिया इस इलाके पर ओवर लोड ट्रक वे रोक टोक के चला रहे है जिससे बद से बदत्तर हो रही है सड़क ।
वही भागलपुर व बांका जिले में ओवरलोड ट्रक पकड़े जाने पर पहली बार भारी जुर्माना वसूला जाएगा और दूसरी बार परमिट ही रद्द कर दिया जाएगा।दोनों जिले की सीमा में कुल आठ अस्थायी चौकी बनाकर ट्रक चालकों की मनमानी रोकी जाएगी।ये चौकियां तीन दिनों में बनकर तैयार हो जाएंगी और सभी चौकियों पर पुलिस पदाधिकारी व मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी।पुलिस हर दिन एसएसपी को कार्रवाई की रिपोर्ट भेजेगी।इसके अलावा ओवरलोड बस और टेम्पो पर भी नकेल कसी जाएगी।गुरुवार को आयुक्त की अध्यक्षता में दोनों जिलों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में ये अहम निर्णय लिए गए।आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने शहरी क्षेत्र में चल रहीं सवारी गाड़ियों में ओवरलोडिंग नहीं रोकने पर डीटीओ और एमवीआई को फटकार भी लगाई और तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया।वहीं, आईजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने कहा कि अगर पुलिस की मिलीभगत से ओवरलोडिंग की बात सामने आई तो बर्खास्तगी तक की कार्रवाई की जा सकती है।दूसरे राज्यों की गाड़ियों पर भी लागू होगा नियम,आयुक्त ने बताया कि दूसरे राज्यों की गाड़ियां भी अगर ओवरलोडिंग में दोबारा पकड़ी गईं तो परमिट रद्द करने के लिए संबंधित राज्य को प्रस्ताव भेजा जाएगा।जिन गाड़ियों का परमिट रद्द करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा, उन्हें भागलपुर व बांका जिले में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।आयुक्त और आईजी करेंगे औचक निरीक्षण…ओवरलोडिंग रोकने के लिए आयुक्त और आईजी खुद चौकियों का औचक निरीक्षण करेंगे।आयुक्त ने बताया कि वह 26 मार्च के बाद किसी दिन मिर्जा चौकी पहुंच सकते हैं।लापरवाही मिलने पर अधिकारियों की सेवा पुस्तिका में दर्ज किया जाएगा।आईजी ने कहा कि ओवरलोडिंग हर महीने समीक्षा होगी।यहां बनेंगी अस्थायी चौकियां, आप को बताते चले की भागलपुर में मिर्जाचौकी और जगदीशपुर, बांका में धोरैया-सन्हौला सड़क, हंसडीहा-भागलपुर, देवघर-कटोरिया, कटोरिया-बांका, इंगलिश मोड़-शंभूगंज, इंगलिश मोड़-अमरपुर रोड तक !!!