अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
आखिर पुलिस टीम पर हमला क्यों…?
बिहार के नालंदा में आरोपी को पकड़ने गये पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।घटना जिले के नूरसराय थानाक्षेत्र के जगदीशपुर तियारी गांव की है।गांव में बीती शाम होटल संचालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था।इसके बाद पुलिस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने गयी और एक आरोपी अरविन्द पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया।पुलिस ने जैसे ही अरविंद को गिरफ्तार किया लोगों ने आरोपी को छुड़ाने के उदेश्य से पुलिस टीम पर जमकर पथराव कर दिया।पथराव में नूरसराय थानाध्यक्ष शशिरंजन समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये।सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।इस मामले में पूर्व मुखिया एवं एक रोजगार सेवक समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है।फिलहाल पुलिस पर हुए पथराव मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया और एक अलग से केस
दर्ज किया जा रहा है।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पंद्रह दिन पूर्व ही जगदीशपुर तियारी पंचायत मुखिया पूनम देवी एव उसके परिजनों पर गोलीबारी मामले में जेल से छूट कर बाहर आया था और उसने फिर से घटना का अंजाम देने का काम किया।जो पुलिस हमारी सुरक्षा करती है,जो पुलिस दिन रात एक कर आम लोगो का रक्षा करते पूजा, पर्व, त्वहार पर अपना खुशी त्याग दुसरे का ख़ुशी के लिए तैनात रहता है, जो पुलिस आम लोग का विश्वास है उसपर हमला करना कहा तक जायज है ? क्या इंसानियत नाम की चीज है भी या नहीं ?बिहार के सहरसा में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया,इस दौरान पुलिस टीम पे गांव के लोगों ने राइफल और गोली भी छीन ली…।वही बिहार के अररिया में भी गरिफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया।अब सवाल उठता है की जो पुलिस हमें सुरक्षा देती है उस पर हमला करना कहा तक उचित है ? क्या पुलिस अपना कार्य करना छोड़ दे ? क्या पुलिस गुंडाराज आने दे ? क्या पुलिस का घर परिवार बाल-बच्चा नहीं है ? गौर करे तो गुंडाराज सिर्फ और सिर्फ पुलिस के वजह से ही बिहार में रुका है अगर पुलिस एक दिन अपना कार्य करना छोड़ दे तब सभी को हरहरी लोउकने लगेगा…तब आप थाना घिराव नारे बाजी नहीं न करेंगे ? पुलिस आम आदमी का हथियार है जो आप का रक्षा करता है और आप अपना हथियार को ही चोट पहुंचा रहे है तो क्या ख़ाक आप की रक्षा कर पाएगी पुलिस ?
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह