ब्रेकिंग न्यूज़
अब 500 व 1000 के पुराने नोट पर पांच गुना जुर्माना…
नोटबंदी को कानूनी रूप देने के लिए सरकार लाई अध्यादेश ।
देनदारी खत्म करने को सरकार लाई अध्यादेश,केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी ।
नोटबंदी के बाद महंगे वाहन खरीदने वाले आइटी की रडार पर ।
30 के बाद नई शर्तो पर जमा होगी आरबीआइ में पुरानी करेंसी ।
नोटबंदी के बाद बिहार और झारखंड में महंगे लग्जरी वाहनों की खरीद करनेवाले अब आयकर विभाग के रडार पर हैं। साथ ही बीमा पॉलिसी के लिए अगले कई वर्षों के अग्रिम प्रीमियम का भुगतान करनेवालों की भी आयकर विभाग जन्म कुंडली खंगाल रहा है।विगत 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद बिहार और झारखंड से करीब तीन हजार महंगे वाहनों की खरीद हुई है।इनमें अधिकांश वाहनों की खरीद नकद की गई है।आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार नोटबंदी के बाद लग्जरी वाहनों की खरीद करने वालों की सूची तैयार की जा रही है।इसके लिए दोनों ही राज्यों के सभी वाहन विक्रेताओं को आयकर विभाग दो-तीन दिनों में नोटिस जारी करने जा रहा है।इसी तरह बीमा कंपनियों को भी नोटिस भेजकर वैसे लोगों की सूची मांगी गई है,जिन्होंने नोटबंदी के बाद अपनी बीमा योजनाओं के अग्रिम प्रीमियम का भुगतान किया है।वह भी एक-दो साल का नहीं बल्कि अगले पांच या उससे भी अधिक वर्षों का।