Uncategorized
अब शराब की खरीद बिक्री पर थानेदार नहीं,बल्कि डीएसपी पर भी होगी कार्यवाई….
बिहार में जारी शराब बंदी को लेकर सख्त कदम उठाया जा रहा है अगर शराब की खरीद बिक्री हुई तो थानेदार ही नहीं बल्कि डीएसपी पर भी कार्यवाई की जाएगी,जोनरल आईजी नय्यर हसनैन खान ने गुरुवार को हुई बैठक शराबबंदी को लेकर इस बारे में संकेत दिए,वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि जो थानेदार शराबबंदी पर काम नहीं कर रहे हैं उनका तबादला तुरंत किया जायेगा,आईजी ने प्रत्येक थाने में शराब को लेकर एक अलग से रजिस्टर खोलने के निर्देश दिए हैं,इस बैठक में डीआईजी पटना समते एसएसपी पटना, तीनों सिटी एसपी और जिले के अधिकांश डीएसपी उपस्थित थे….lll
रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह