अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पश्चिम बंगाल के होटल में रची गई थी मुझे मारने की साजिश:-मंत्री सुरेश शर्मा

सुरेश शर्मा के बॉडीगार्ड मनीष ने कहा कि मैंने हथियार नहीं लहराया था वहां मंत्री जी को अपशब्द बोले जा रहे थे और उन्हें मारने की कोशिश की जा रही थी।मनीष के मुताबिक वहां मेरे हथियार को छीनने की कोशिश की जा रही थी इसलिये अपने बचाव में मैंने हथियार आगे किया था,अगर मैं ऐसा नहीं करता तो मेरे हथियार छीन लिया जाता।

बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने नए साल पर पश्चिम बंगाल की धर्मनगरी तारापीठ के दर्शन करने गए थे।उसी दौरान एक होटेल में वहां के स्टाफ के साथ उनकी बहस हो गई। होटेल के कर्मचारियों ने सुरेश शर्मा और उनके साथ गए लोगों की धुनाई कर दी।पश्चिम बंगाल के एक होटल में मारपीट की घटना के मामले में बिहार सरकार के मंत्री सुरेश शर्मा ने पहली बार सफाई दी है।एक न्यूज चैनल से बातचीत में मंत्री सुरेश शर्मा ने बताया की बंगाल के होटल में उन्हें मारने की साज़िश रची गई थी।होटल कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की जिससे उनके हाथ में चोट आई है।मंत्री ने कहा कि बंगाल सरकार से गुहार लगाने के बाद भी मामला दर्ज होने में पुलिस आनाकनी कर रही थी।शराब पीने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं क्या मेरे किसी सहयोगी तक ने शराब का सेवन नहीं किया था।उन्होंने कहा कि सरकारी बॉडीगार्ड को बिहार से बाहर ले जाने के लिए इजाज़त ली गई थी।बीजेपी नेता ने कहा कि जिस महिला को लेकर इतनी चर्चा 

हो रही है वो मेरे सहयोगी की पत्नी हैं जो अपने पति के साथ वहां पूजा करने गईं थी।सुरेश ने कहा कि मैंने ज़िंदगी में कभी शराब का सेवन नहीं किया है ऐसे में विरोधी कुछ भी कह कर सिर्फ आरोप लगा रहे हैं।दूसरी ओर सुरेश शर्मा के बॉडीगार्ड मनीष ने कहा कि मैंने हथियार नहीं लहराया था वहां मंत्री जी को अपशब्द बोले जा रहे थे और उन्हें मारने की कोशिश की जा रही थी।मनीष के मुताबिक वहां मेरे हथियार को छीनने की कोशिश की जा रही थी इसलिये अपने बचाव में मैंने हथियार आगे किया था,अगर मैं ऐसा नहीं करता तो मेरे हथियार छीन लिया जाता।मालूम हो कि बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने नए साल पर पश्चिम बंगाल की धर्मनगरी तारापीठ के दर्शन करने गए थे।उसी दौरान एक होटल में वहां के स्टाफ के साथ उनकी बहस हो गई।होटल के कर्मचारियों ने सुरेश शर्मा और उनके साथ गए लोगों की धुनाई कर दी थी।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!