ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज DM के द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में सभी अंचलाधिकारी के कार्यों, राजस्व संग्रहण एवम् आंतरिक संसाधन समिति, आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही, सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। सभी अंचलाधिकारी के कार्यों की समीक्षा बैठक में ऑनलाइन दाखिल खारिज, भू-लगान वसूली, सेस, मांग वसूली, अभियान बसेरा, बासगीत पर्चा वितरण, एलपीसी निर्गत करने की अद्यतन स्थिति, गैर मजरूआ आम भूमि तथा गैर मजरूआ मालिक भूमि बंदोबस्ती, लोक भूमि अतिक्रमण, जल संचयन का अतिक्रमण, न्यायालय वाद, भू-हदबंदी, भू-दान, सरजमीं सेवा समेत कटाव निरोधक कार्य व बाढ़ संघर्षात्मक तैयारियो आदि के बिन्दु पर गहन समीक्षा करते हुए पिछले बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गई। सर्वप्रथम समाहर्त्ता, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा संभावित बाढ़ के मद्देनजर सभी अंचल में उपलब्ध संसाधन व उनका ससमय सही ढंग से उपयोग करने, नदियों में बढ रहे जल स्तर व कटाव की समीक्षा कर सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि बाढ के मद्देनजर नदियों के जल स्तर को मॉनिटर करते रहे। कोई भी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त होते ही रेस्क्यू कराए और किशनगंज में कैंप कर रहे एनडीआरएफ का सहयोग लें। नदी कटाव, क्षतिग्रस्त तटबंध/बांध मरम्मत्ती हेतु बाढ़ नियंत्रण व जल निस्सरण के अंचल में कार्यरत कनीय अभियंता से समन्वय बनाकर संभावित बाढ़ की विभीषिका से लोगो को राहत दिलवाएं। डोंक नदी के बढ़ते जल स्तर, इससे हुए कटाव तथा पत्थरघट्टी में हो रहे कटाव के आलोक में फ्लड फाइटिंग कार्य करवाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण को दिया गया। सभी अंचल में सरकारी देशी नाव उपलब्धता और निजी नाव के साथ एग्रीमेंट की समीक्षा की गई। डीएम ने निर्देश दिया कि जहा वर्तमान में नाव की तुरंत आवश्यकता है, वहां अन्य अंचल से नाव लेकर उपलब्ध करवा दें तथा दिघलबैंक के पत्थरघट्टी में आवश्यकतानुसार जीआर वितरण सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में डॉ प्रकाश ने क्षमता से अधिक सवारी के साथ नाव परिचालन को रोकने, निजी नाव के नियमानुसार अहर्तापूर्ण कर परिचालन के निर्देश दिए गए। पोठिया के खरखरी में निजी नाव के ओवरलोड परिचालन की सूचना पर जांच तथा नाव की अनुज्ञप्ति, इकरारनामा, रात्रि में नाव परिचालन रोकने, लाल झंडी नाव में सुनिश्चित करवाने आदि की जांच करने का निर्देश एसडीएम को दिया गया। इसी प्रकार वृहद परियोजनाओं के भू अर्जन यथा अररिया गलगलिया रेल लाइन, इंडो नेपाल सड़क में अधिग्रहित होने वाली भूमि के निमित किए जाने वाले कार्यों में प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अंचल अधिकारी, ठाकुरगंज, दिघलबैंक और टेढ़ागांछ को सख्त चेतावनी दी गई और 30 अगस्त तक कार्य निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। कैंप लगाकर एलपीसी बनाने का निर्देश दिया गया।राजस्व संग्रहण कार्य कि समीक्षा उपरांत राजस्व वादों के त्वरित निष्पादन का निर्देश सभी अंचलाधिकारियो को दिया गया। ऑनलाइन दाखिल खारिज के मामलो परीमार्जन पोर्टल पर डाटा एंट्री कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। लंबित म्यूटेशन को अगली मीटिंग तक निष्पादित करने तथा ऑपरेशन अभियान बसेरा अंतर्गत पर्चा वितरण, सर्वे सूची के आधार पर भूमिहीन को जमीन बंदीबस्त पर्चा वितरण करने हेतु अधिकाधिक प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश सभी सीओ को दिया गया। सभी अंचलाधिकारी को कंपाईलेशन शीट पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया। खराब प्रदर्शन वाले अंचल को निर्देश दिया गया कि डीसीएलआर से समन्वय के द्वारा ऑनलाइन अपलोड, एंट्री सुनिश्चित कराए।सरकारी भूमि, रैयती जमीन के अतिक्रमण को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम के आलोक में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश सभी सीओ को दिया गया।इसी प्रकार आंतरिक संसाधन समिति की बैठक में राजस्व संग्रहण के बिन्दु पर विभागवार समीक्षा हुई। वाणिज्य कर, परिवहन, खनन, निबंधन, राष्ट्रीय बचत, नगर परिषद किशनगंज, नगर निकाय बहादुरगंज व ठाकुरगंज, विधिक मापक, सहकारिता, विद्युत, मत्स्य, उत्पाद वन, कृषि, औषधि निरीक्षक से संबंधित कार्यों, प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह आदि के बिन्दु पर उनके पदाधिकारियों द्वारा कृत कार्रवाई से अवगत कराया गया। उनके कार्यों की समीक्षा के क्रम में समाहर्ता, डॉ आदित्य प्रकाश ने राजस्व संग्रह में वृद्धि समेत अपने संसाधनों को चिन्हित कर राजस्व वसूली का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया।

  • परिवहन विभाग
    परिवहन विभाग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति करें। कार्य में कोताही नहीं बरतें।
  • खनन विभाग
    खनन विभाग की समीक्षा के क्रम में प्रभारी जिला खनन विकास पदाधिकारी ने बताया कि वार्षिक लक्ष्य के आलोक में गंभीरतापूर्वक दायित्वों का निर्वहन करते हुए राजस्व वसूली में तेजी लाया गया है।
  • माप-तौल विभाग
    माप तौल विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया की उनका वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण हेतु कार्य किया जा रहा है।डीएम ने कहा कि कार्य के प्रति गंभीरता बरतें अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को राजस्व वसूली अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि इट भट्ठा, पेट्रोल पंप, होटल रेस्टोरेंट व अन्य वाणिज्यिक गतिविधि करने वाले स्थलों को चिन्हित कर उनका भू संपरिवर्तन कॉमर्शियल रूप में करवाए ताकि राजस्व क्षति को रोका जा सके।नियमानुसार यथाशीघ्र प्रस्ताव एसडीएम के पास भेजना सुनिश्चित करें। उत्पाद और मद्य निषेध की समीक्षा में जब्त लीकर को शीघ्र विनष्टीकरण करवाने तथा राजसात वाहनों की नीलामी कर राजस्व वसूली का निर्देश दिया गया। विधिक मापक को निर्देश दिया गया कि हाट बाजार में जाकर प्रयोग में लाए जा रहे माप तौल उपकरण व बाट, बटखरा की जांच औचक रूप से करें।साथ ही, नीलाम पत्र की समीक्षा के क्रम में सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों के नीलाम पत्र वादों में प्रगति निराशाजनक रहने के कारण अधियाची पदाधिकारी के साथ समन्वय कर राजस्व वसूली तुरंत प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए।दिनांक 01 सितंबर को शिविर आयोजित कर संधारित राजस्व पंजी 9 व 10 का मिलान करने का निर्देश सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को दिया गया। आपदा प्रबंधन से संबंधित समीक्षा में सभी सीओ और एसडीओ के स्तर पर लंबित प्रस्ताव पर समीक्षा की गई। अनुग्रह अनुदान, अग्निकांड, बज्रपात, मकान क्षति संबंधित अभिलेख तैयार कर त्वरित निष्पादन हेतु प्रस्ताव जिला आपदा को भेजने हेतु निर्देश समाहर्त्ता, डॉ आदित्य प्रकाश ने सभी सीओ और एसडीओ को दिया। कोविड काल में कोरोना वायरस संक्रमण से हुए मृत्यु का सत्यापन कर अनुग्रह अनुदान का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। लंबित एसी, डीसी बिल समायोजन शीघ्र करवाने का निर्देश दिया गया।उक्त बैठक में समाहर्त्ता के अतिरिक्त अपर समाहर्त्ता, ब्रजेश कुमार, डीएलएओ राशिद आलम, प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन सह डीसीएलआर आफाक अहमद, एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी रंजीत कुमार, सभी अंचल अधिकारी व राजस्व संग्रह करने वाले विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button