ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सहार (भोजपुर)- अन्धारी गांव में ग्रामीण विकास पर जनसंवाद आयोजित।।…

गुड्डु कुमार सिंह -सहार (भोजपुर)। भोजपुर जिले के अन्धारी गांव में आज ग्रामीण विकास पर एक जनसंवाद आयोजित किया गया।इस जनसंवाद का आयोजन अन्धार गाँव नवजागरण मंच के मुख्य सलाहकार राजेंद्र पाठक के द्वारा किया गया। इस जनसंवाद में सहार की प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी मुख्य चर्चाकार उपस्थित थीं। इसके अलावा अन्धारी ग्राम पंचायत के मुखिया पति सह प्रतिनिधि विजय सिंह, उप मुखिया सतीश तिवारी “विरोधी बाबा” पंचायत समिति सदस्य रविरंजन,वार्ड सदस्य कमलेश साव,श्रीराम शर्मा, पंच प्रतिनिधि राधेश्याम मौजूद थे।सबकी मौजूदगी में अन्धारी गांव के विकास और  गरीबी उन्मूलन की चल रही योजनाओं पर चर्चा स्थानीय लोगों द्वारा की गई और बीडीओ मुखिया के स्तर से उनके प्रश्नों के उत्तर और समाधान के बारे में जानकारी दी गई।इस जनसंवाद में जनता को अपने हकों के प्रति जागरुक होने की अपील की गई और वसुधा केंद्रों और सीएसपी सेंटरों से आम लोगो को जुड़ने को कहा गया।साथ ही ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और योजनाओं सहित सड़क नाली पुल निर्माण, नलजल की योजनाओं को लेकर आमलोगों ने अपने अपने सवाल किए।काफी सकारात्मक और उत्साहित माहौल के बीच यह जनसंवाद सम्पन्न हुआ।इस मौके पर सलाहुद्दीन अंसारी, नवजागरण मंच के अध्यक्ष बिटटू राय, सचिव वकील टाइगर, दूजा साव, मोगल पंडित, विसुनपत यादव, कामदेव यादव, अर्जुन चौधरी, रामबदन चौधरी, कृष्ना चौधरी, वैजनाथ राय, मनोरंजन राय, अलगू मिंयाँ, ख़ुसबुद्दीन अंसारी तेतर साव, कमली देवी, संध्या देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!