देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सत्ता बदलते ही योगी सरकार ने प्रशासनिक सर्जरी की शुरू…..

यूपी में सत्ता बदलते ही योगी सरकार ने प्रशासनिक सर्जरी के तहत सपा सरकार में सेवा विस्तार पाए 76 अधिकारियों में से 58 की तत्काल प्रभाव से छुट्टी कर दी गई, वहीं 18 विशेषज्ञ अधिकारियों का सेवा विस्तार जारी रखने का निर्णय लिया गया ।
बतादें कि जिन 58 अधिकारियों की छुट्टी की गई उनमें आज़म खान के ख़ास अधिकारी शामिल है:- 

  • एसपी सिंह,मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत ।
  • पुष्पा सिंह विशेष कार्याधिकारी भूमि सुधार निगम।
  • मृदुला सिंह विशेष कार्याधिजरि योजना आयोग।
  • रमेश चंद्र यादव विशेष कार्याधिकारी मुख्यमंत्री।
  • सूर्यप्रताप संयुक्त सचिव कर निबंधन।
  • मबुद सिधिकी क्रमिक अनुसूचिव।
  • शिवकुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक।
  • गंगाराम।
  • शिवप्रसाद।
  • राम सिंह मुन्नर।
  • राजपाल सिंह यादव।
  • आनंद प्रकाश जोशी।

जबकि विशेषज्ञ के रूप में काम कर रहे 18 अधिकारी जो सेवा विस्तार पाने में सफल रहे आइये जानते है:-

  • चंद्र प्रकाश राज्यपाल के सचिव
  • अजय अग्रवाल वेतन आयोग में सचिव।
  • मुकेश मित्तल बजट विशेषज्ञ सचिव वित्त।
  • लहरी यादव सलाहकार ।
  • सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव न्याय विभाग।
  • श्रीचंद्र द्विवेदी एडिशनल कमिश्नर वाणिज्य कर (जीएसटी विशेषज्ञ) जैसे नाम शामिल हैं।

एसएसपी ने किया 607 पुलिसकर्मियो का ट्रांसफर…

आप को बताते चले की योगी सरकार सत्ता में आते ही सरकारी विभागों में हलचल मची हुई है, इसी का एक उदाहरण गाजियाबाद के एसएसपी दीपक कुमार ने जिले के थानों में 3 वर्ष से अधिक तैनात 607 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर के आदेश दिए है।जब शनिवार शाम आदेश जारी हुए तो यह नया फरमान सुनते ही सभी पुलिसकर्मियों को सांप सूंघ गया।इन पुलिसकर्मियों में अधिकतर जूनियर रैंक के पुलिसकर्मी हैं।बतादे कि राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण इन पुलिसकर्मियों को अपने राजनीतिक आकाओं से शह मिली हुई थी।इसी कारण ये पुलिसकर्मी तीन वर्षो से अधिक समय एक ही जगह पर टिके हुए थे।किंतु योगी सरकार के आते ही समस्त प्रशासन सक्रीय हो गया है।जल्दबाजी में ऐसे ताबड़तोड़ फैसले लिए जा रहे हैं,जिन्हें लेकर शायद पिछली सरकार ने कभी गौर ही नहीं किया होगा।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!