शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संघीय पदाधिकारी डीईओ,भोजपुर से मुलाकात कर समाधान करने की मांग की,02 जुन तक समाधान नही होने पर 04 जुन को होगा विशाल प्रदर्शन :-मंटु…

गुड्डू कुमार सिंह- बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक,भोजपुर इकाई ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात की!संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु ने बताया कि कोषागार शिक्षकों का वेतन मार्च,2022 से एवं गैर कोषागार शिक्षकों का अप्रैल 2022 से लंबित है!ससमय वेतन भुगतान नही होने से शिक्षकों को आर्थिक एवं मानसिक प्रताड़ना सहना पड़ता है lसाथ ही प्रशिक्षित शिक्षकों का एरियर,डीए का एरियर,15 प्रतिशत का एरियर,नव नियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान जैसे दर्जनों मामले पेंडिंग है!साथ ही जिले के सभी नगर पंचायत के प्रखण्डो़ में 08 किलोमीटर से सटे विद्यालय को 6 प्रतिशत का हाउस रेंट देने की मांग की lऐसा नहीं होने से हर माह शिक्षकों को लगभग दो से चार हजार तक का वेतन में घाटा हो रहा हैl इन सभी मुद्दो का समाधान 02 जुन तक नही हुआ तो 04 जुन को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रर्दशन सह् धरना का कार्यक्रम किया जाएगाl इस अवसर पर संघ के कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद,उपाध्यक्ष परमेश्वर पासवान,नन्द किशोर सिंह,जगदीशपुर महासचिव चन्द्रदेव कुमार सिंह उपस्थित थेl