यूपी के कानपुर में रेलवे ट्रैक के पुल से गुजर रही एक महिला सामने से तेज रफ्तार ट्रेन को देखकर पुल से नाले में छलांग लगा दी।महिला को नाले में कूदता देख बेटा व पति हैरान हो गए,वह मदद के लिए चीखने लगे,जिसे सुनकर आसपास के बस्ती के लोग वहा पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू कर दिया।लेकिन तीन घंटे तक महिला का कुछ भी पता नही चल पाया था।मालुम हो की बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 4 में रहने वाले सौरेन्द्र शर्मा प्राइवेट नौकरी करते है।परिवार में पत्नी नीलम शर्मा (42) बेटा निखिल (23) के साथ रहते है।सौरेन्द्र शर्मा दो दिन पहले अपने रिश्तेदार की शादी में परिवार समेत उरई गये थे।रविवार को सौरेन्द्र,पत्नी,बेटे व बड़ी साली राखी के साथ झांसी पैसेंजर से कानपुर लौट रहे थे।पैसेंजर ट्रेन दादानगर पुल के ऊपर आउटर पर खड़ी हो गई।ट्रेन के रुकते ही पूरा परिवार पुल पर ही उतर गया
पुल से उनका घर मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर था।पति सौरेन्द्र ने बताया कि ट्रेन आउटर पर रुक गई।हमनें सोचा ट्रेन सेन्ट्रल स्टेशन पर जाकर रूकती तो वहां से दोबारा वापस लौटना पड़ता।जब हम ट्रेन से उतरे तो बेटे और साली के साथ पुल क्रास कर चुका था।नीलम हमारे पीछे चली आ रही थी।वह अभी पुल क्रास नहीं कर पाई थी तभी सामने से एक तेज रफ्तार ट्रेन आते देख वह अपनी जान बचाने के लिए पुल से नीचे नाले में कूद गई।जब ट्रेन आई तो उसकी आवाज सुनकर हमने नीलम की तरफ देखा।उसने हम सभी के सामने नाले में छलांग लगा दी।ट्रेन के गुजरने के बाद हमने पुल पर जाकर देखा तो नीलम का शाल नाले में पड़ा हुआ था और पुल पर उसकी चप्पल।हमने मदद के लिए आवाज लगाना शुरू कर दिया।इसके बाद बस्ती के लोग आए और पुलिस को घटना की सूचना दी।तीन घंटे से लगातार स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस रेस्क्यू कर रही है।लेकिन कुछ भी पता नहीं चला है।स्थानीय अशोक पंवार के मुताबिक यह नाला बहुत ही गहरा है।इसमें पूरे रतनलाल नगर व दादानगर इंड्रर्स्टीयल एरिया का पानी आता है।इस नाले की कई साल से सफाई नहीं हुई है।जिसकी वजह से यह दलदल बन गया है। पुल से नाले से की उचाई लगभग 35 फिट है।सीओ गोविन्द नगर ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक महिला पुल से नीचे गिरी है।उसकी तलाश की जा रही है।जिसमें फायर ब्रिगेड की टीम, नगर निगम व गोताखोरों की टीमे भी लगी है,महिला की तलाश लगातार जारी है।