मुख्य सड़क पर बह रहे गन्दे पानी से छठ व्रतियों आक्रोश…

नालंदा कराय परसुराय के मेन रोड पर बह रहे गन्दे जल से छठ व्रतियों एवं बाजार वासियों का जीवन नारकीय हो गया है।सुबह से शाम तक उन्हें नाले के गन्दे पानी में पैर डाल कर गुजरना पड़ता है।साथ ही गंदे जल से उठने वाली दुर्गंध भी लोगों का जीना मुहाल कर रहा है।मेन रोड होने के कारण पूरे दिन सड़कों पर पट्टी रहती है न चाहते हुए भी छठ व्रतियों को पूजा सामग्री खरीद के लिए नाले के जल में उतरना पड़ता है।नाले का पानी करीब तीन साल पहले कराय परसुराय पंचायत के निवर्तमान मुखिया खालिद अहमद उर्फ मुन्ना द्वारा सड़क पर नाला बहा दिये जाने के कारण सड़कें भी जर्जर हो चुकी है।इस संदर्भ में कई बार आला अधिकारियों एवं पंचायत के मुखिया को जानकारी दी गई।लेकिन उनकी शिथिलता के कारण स्थिती आज भी वैसे ही है।इस रास्ते में बड़ी-बडी दुकानें के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दो बैंक, थाना व प्रखंड कार्यालय भी पडते हैं।पूरे दिन अधिकारियों का भी आना जाना इसी सड़क से लगा रहता है।लेकिन वेपरवाह अधिकारियों को लोगों की इस परेशानी से कोई मतलब नहीं है।
क्या बोले अधिकारीसड़क पर बह रहे पानी को ले गोपाल प्रसाद, लक्ष्मी प्रसाद यादव, धर्मविजय कुमार, बुन्देली पासवान सहित दर्जनों लोगों ने दुख प्रकट किया।यह बाबत हिलसा विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी सोनू यादव कहते हैं कि जनता की सुनने वाला कोई नहीं है अधिकारी अपने पोटो कॉल में व्यस्त रहते हैं तो बड़े-बड़े नेता अपनी सभा सजाने में चुनाव के वक्त बड़ी-बड़ी बातें कही जाती है पर चुनाव के बाद किसी भी वादे को मूर्त रूप नहीं दिया जाता है।मेन रोड पर गंदे पानी का बहाव में जलजमाव से जनता त्रस्त है।यह रोड पहले REO से PWD में बदल गया है।जिसका कार्य चल रहा है।रोड निर्माण में ओभर लोड गिट्टी ले जाने के कारण नाले एवं रोड़ ध्वस्त हो गया है।ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी मीनू श्रीवास्तव से कही तो उन्होंने बोली की एक-दो दिन में बन जाएगी कहकर पल्ला झाड़ दी।
रिपोर्ट:-कराय परसुसराय संवाददाता