देशराज्य
मुख्यमंत्री का पोठिया आगमन रद होने से लोग मायूस,मुख्यमंत्री आज जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल,बड़ी संख्या में तैनात किए गए पुलिस जवान व मजिस्ट्रेट,स्वागत के लिए ग्रामीण महीनों से कर रहे थे तैयारी,सात निश्चय कीयोजनाओं को युद्ध स्तर पर किया जा रहा था पूरा शीतल नगर में मुख्यमंत्री का हुआ स्वागत…..।।। .
![d195948-small](https://kewalsachlive.in/wp-content/uploads/2016/12/d195948-small-1.png)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय यात्र के तृतीय चरण में किशनगंज पहुंच गये हैं।गुरुवार को विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण के अलावा वे चेतना सभा को संबांधित करेंगे।उनके आगमन को ले जिले में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है।गुरुवार को जिला मुख्यालय में सीएम का कई कार्यक्रम निर्धारित है। लेकिन उससे पहले वे चुरली पंचायत स्थित आइटीआइ कॉलेज का लोकार्पण करने ठाकुरगंज जाएंगे।वहां से लौटने के बाद वे जिला लोक शिकायत निवारण केंद्र का निरीक्षण करेंगे।दोपहर में वे रुइधासा मैदान में चेतना सभा को संबोधित करेंगे।इसके बाद वे रचना भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे तथा शाम में पूíणया के लिए प्रस्थान करेंगे।निरीक्षण कार्यक्रम को ले जिला मुख्यालय स्थित जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय को रंगेरोगन कर सजाया संवारा गया है।जबकि सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं।बड़ी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। 10.00 बजे सर्किट हाउस से हवाई अड्डा खगड़ा के लिए प्रस्थान,10.10 हवाई अड्डा खगड़ा से हेलीकॉप्टर से ठाकुरगंज चुरली के लिए प्रस्थान,10.30 ठाकुरगंज के चुरली आइटीआइ कालेज पहुंचेंगे।11.30 ठाकुरगंज के चुरली आइटीआइ कालेज से हेलीकॉप्टर से किशनगंज हवाई अड्डा पहुंचेंगे,11.40 हवाई अड्डा खगड़ा से सड़क मार्ग होकर समाहरणालय पहुंचेंगे,12.01 समाहरणालय स्थित लोक शिकायत निवारण केंद्र का निरीक्षण करेंगे।12.50 समाहरणालय स्थित लोक शिकायत निवारण केंद्र से प्रस्थान करेंगे।01.00 सर्किट हाउस पहुंचेंगे।02.20 सर्किट हाउस से चेतना सभा के लिए रुइधासा मैदान निकलेंगे,02.30 चेतना सभा के लिए रुइधासा मैदान पहुंचेंगे।04.00 रुइधासा मैदान से प्रस्थान करेंगे।04.10 सर्किट हाउस पहुंचेंगे,04.50 सर्किट हाउस से निकलेंगे,05.00 रचना भवन पहुंचेंगे।07.00 रचना भवन से पूíणया के लिए प्रस्थान करेंगे।वही सीएम का कार्यक्रम पोठिया में टलने से लोग काफी मायूस है।तैयारियां जिस अनुसार पिछले कई दिनों से तेज रफ्तार से चल रही थी लोगों को उम्मीद थी कि उन्हें सीएम का दीदार अवश्य होगा लेकिन उम्मीद धरी की धरी रह गयी।बुधरा पंचायत की मुखिया सपना देवी कहती हैं कि मुख्यमंत्री के आगमन को ले पंचायत वासियों में उत्साह था।लोग दिन रात एक कर स्वागत की तैयारी कर रहे थे।लेकिन मुख्यमंत्री का आगमन रद होने से पूरे पंचायत एवं प्रखंड के लोग मायूस हैं।पोठिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बुधरा पंचायत में पिछले लगभग 15 दिनों से युद्धस्तर पर काम चल रहा था,रंगाई-पुताई से लेकर गडढे भरने तक व गली-गली सड़क व नाला के अलावा विद्युत विभाग एवं पीएचईडी विभाग का काम चल रहा था। अधिकारियों का काफिला जिधर देखिए उधर ही दिन-रात एक सामान पहुंचा रहे थे।खासकर बुधरा पंचातय के वार्ड संख्या 13 व 5 पर विकास का फोकस ज्यादा था।वहीं वार्ड संख्या 05 में जहां प्रखंड मुख्यालय स्थित है के प्रांगण में कौशल विकास केंद्र तथा पंचायत सरकार भवन को भी सीएम के हाथों उद्घाटन के लिए तेजी से तैयार किया जा रहा था।कार्य लगभग पूर्ण भी हो चुका है।जिला से लगातार अधिकारियों के दौरा का परिणाम यह हुआ कि जो कार्य एक-दो सप्ताह बाद समाप्त होता उसे दिन-रात एक कर कम समय में ही पूरा कर लिया गया।चाहे विद्युत पावर सब स्टेशन हो या पंचायत सरकार भवन अथवा वार्ड संख्या 15 व 05 में घर-घर बने शौचालय के साथ नल का पानी।न सिर्फ वार्ड संख्या 13 व 05 में बल्कि बुधरा पंचायत के सभी वाडरें में इस वक्त शौचालय निर्माण का काम तेजी से चल रहा है,ताकि पोठिया प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त वाला प्रखंड जल्द से जल्द घोषित किया जा सके।1इस सबके लिए डीएम पंकज दीक्षित के साथ-साथ डीडीसी रामजी साह,एसडीओ मो.शफीक,डीपीआरओ सह प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सत्यनारायण मंडल,एडीएम रमाशंकर,राजेश कुमार,मनीष कुमार,डीएसओ प्रभाकर का दौरा लगातार पोठिया में चलता रहा।डीएम ने प्रखंड के सभी मुखिया के साथ बैठककर सरकार के स्च्च्छता मिशन व शत-प्रतिशत खुले में शौच से मुक्त वाला पंचायत बनाने में अपेक्षित सहयोग के लिए जागरुक किया था।जिसके बाद सभी 22 पंचायत में शौचालय निर्माण का काम तेजी से चल रहा है।वार्ड 13 व वार्ड 05 में नाला व गली-गली सड़क रातो-रात काम कर बनाई गई।प्रखंड मुख्यालय बीडीओ व सीओ सहित ब्लाक कैंपस के भवनों की रंगाई-पुताई के साथ-साथ फाइलों पर से भी धूल झाड़ी गई,लेकिन सरकार का पोठिया में आगमन नहीं होने से विद्युत पावर सब स्टेशन,पंचायत सरकार भवन,कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन टल गया।कार्यो की तेजी में काफी कमी आ गई ।निश्चित रुप से पोठिया के लोग सीएम के नहीं आने से काफी मायूस है।निश्चित यात्र व चेतना सभा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किशनगंज आगमन पर प्रखंड के शीतलनगर चौक पर विधायक मुजाहिद आलम,नौशाद आलम,सैयद महमूद अशरफ सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया।इस दौरान श्री कुमार कुछ देर कार्यकर्ताओं से बातचीत किए फिर एलआरपी बहादुरगंज के रास्ते किशनगंज के लिए रवाना हो गए।इस अवसर पर डीएम पंकज दीक्षित एसपी राजीव मिश्र सहित बीडीओ मृत्युंजय कुमार,प्रशासनिक अमला के पदाधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह