देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
माओवादियों ने जोरी ठाकुर्झरिया गांव एवं लोटवा गांव निवासी झूतरा लोहरा को गोली मारकर हत्या कर दी…
यहां के कोटाम के समीप जोरी ठाकुर्झरिया गांव में माओवादियों ने बीती रात गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी।गोली मारने से पहले युवक का गला भी रेता गया।मृतक की पहचान चरकू महतो के रूप में हुई है।माओवादियों ने मृतक के बाइक को भी आग के हवाले कर किया।पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।माओवादियों ने युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर उसकी हत्या की है।पुलिस बल सीआरपीएफ के साथ मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।मृतक पारा टीचर था।माओवादियों ने बीती रात करीब 9 बजे उसे घर से निकाला।पुलिस के अनुसार वह शुरू से ही माओवादियों की हिटलिस्ट में रहा है।करीब 4 साल पूर्व भी माओवादियों ने उसके साथ मारपीट की थी और चेतावनी देकर छोड़ा था।मृतक के ऊपर झारखंड जनमुक्ति परिषद और पुलिस के लिए काम करने के आरोप भी थे।घटना को माओवादी नेता बुधेश्वर, बीरबल और लाजिम के नेतृत्व में दर्जनों नक्सलियों द्वारा दिए जाने की बात बताई जा रही है।घटना स्थल पर माओवादियों ने पर्चा छोड़कर जिमेवारी भी ली है।इधर घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी चंदन झा, डीएसपी इंद्रमणि चौधरी और थाना प्रभारी